अलवर. पुलिस ने जाली नोटों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को इन लोगों के पास से 200 और 500 के जाली नोट बरामद हुए हैं, पुलिस ने बताया कि यह लोग जयपुर से नकली नोट लेकर आए थे और अलवर के आसपास क्षेत्रों में इनको सप्लाई करने थे, सभी लोग मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं, पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि 2 माह से यह लोग नोट सप्लाई करने का काम कर रहे हैं, अभी तक कई लोगों को नोट सप्लाई कर चुके हैं.
अलवर के सदर थाना पुलिस ने अंकित यादव, कुलदीप यादव, विनोद यादव, परमजीत सिंह और अशोक यादव को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन आरोपी बहरोड़, दो लोग सदर थाना एरिया के रहने वाले हैं. पुलिस को हरियाणा नंबर की गाड़ी में 5 लोगों के आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो रास्ते में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त मिली.
जांच पड़ताल में गाड़ी में बैठे लोगों के पास 200 के 140 नोट और 500 के 46 नोट में करीब 51 हजार रूपए के बरामद हुए सभी नोट नकली है. 5 आरोपी जयपुर की मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट में काम करते हैं. पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह जयपुर से नोट लेकर आ रहे हैं. अलवर के आसपास के क्षेत्रों में उनको नोट देने थे, तो वहां से इस कार्य में लगे हुए थे. पहले भी कई बार नोट की डिलीवरी कर चुके है. पुलिस ने बताया कि सभी लोग कैरियर का काम करते हैं. इस कारोबार के पीछे मुख्य आरोपी अन्य लोग हैं.
डिप्टी एसपी विकास सांगवान ने बताया कि नोट की क्वालिटी बेहतर है. ऐसे में इन लोगों के साथ किसी बड़े संगठन से हो सकते हैं. सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को इन लोगों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. सभी लोग प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. नोट सप्लाई के लिए इन लोगों को मोटी कीमत दी जाती है. इनके पास से पुलिस को नोट छापने के पेपर और कच्चा माल मिला. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.