नीमराणा(अलवर). पुलिस ने फायरिंग, फिरौती और युवक के अपहरण के प्रयास करने के मामले में चार बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
नीमराणा थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया ने बताया की 3 अक्टूबर को नीमराना के बिचपुरी निवाशी नरदेव ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. परिवादी ने बताया कि उसने कस्बे में एक पीजी किराए पर ले रखा है. जिसकी देखरेख उसका साला करता है. 3 अक्टूबर को बाइक और स्कॉर्पियो से करीब 6 बदमाश आए और फायरिंग करते हुए परिवादी के साले का अपहरण करने का प्रयास किया. साथ ही 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी.
मामले में भिवाड़ी पुलिस ने दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सचिन पुत्र गंगाराम निवासी काली पहाड़ी, सुमित पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी को लीला, नरेश पुत्र योगेश गुर्जर निवासी काली पहाड़ी और अजय निवासी नीमराणा को गिरफ्तार किया है. बाकी तीन बदमाश अभी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश जारी है. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई अन्य मामले दर्ज हैं.