अलवर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अरावली विहार थाने और डीएसपी की टीम ने मिलकर शहर में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद इनकी निशानदेही पर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें दो लोग बाइक चोरी करते थे और एक व्यक्ति अलग-अलग पार्ट खोलकर उनको आगे सप्लाई करता था. इन चोरों के पास से विभिन्न जगहों से चोरी की गई कुल सात बाइक बरामद की गई है और बाइक काटने के औजार सहित कलपुर्जे भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें: झुंझुनू: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी पर किया पेचकस से हमला, हालत गंभीर
अरावली विहार के थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि शहर में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को लेकर टीम गठित की गई थी. इस टीम को दो दिन पहले सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक के साथ जय पलटन के पास खड़े हैं. जब वहां पर जाकर पुलिस टीम ने देखा तो बाइक सहित दो युवक एक गली में खड़े मिले. जब बाइक के कागज चेक किए गए तो उनका चेचिस नंबर इंजन से मिलान नहीं हुआ. नंबरों के विरोधाभास के चलते पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम विजेंदर और धारा जाटव हैं, जो इटाराणा झोपड़ी के रहने वाले हैं.
पढ़ें: अजमेर : केकड़ी में बाइक की टक्कर के बाद 2 पक्षों में तनाव...भारी पुलिस बल तैनात
थाना प्रभारी जहीर अब्बास के मुताबिक इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मदन पुरी निवासी लाखन को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी की इन बाइकों को अलग-अलग हिस्सों में खोलकर और काटकर आगे सप्लाई कर देता है. पुलिस को इनसे 5 बाइक बिना खुली अवस्था और दो 2 बाइक खुली हुई अवस्था में मिली है. इनके चेचिस पहले ही काट लिए गए थे. इसके अलावा एक और बाइक के भी हिस्से, चेचिस और इंजन अलग से पड़े मिले हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इनसे और भी कई मामलों में खुलासे की संभावना है, जिसके लिए गहन पूछताछ की जा रही है.