अलवर. शहर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 2 श्रमिकों की मौत हो गई, वहीं 1 को गंभीर हालत में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में पास लोहिया तिबारा पर खाना खाने के लिए 4 श्रमिक आए थे और नाइट ड्यूटी में जाने के लिए वापस बाइक से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सामने से आए एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी रिशु और अलीगढ़ निवासी देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई.
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. जबकि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये पढ़ें: रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल
घायल ने बताया कि सभी श्रमिक पापड़ बनाने वाली कंपनी में काम करते थे. इसकी सूचना कंपनी के पदाधिकारियों को दे दी गई है. वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना पहुंचा दी गई है. घायल राजीव उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है. उसने बताया कि वो बाइक पर खाना खाकर दवा लेने आए थे. उनके दो साथियों को सर्दी से बुखार आ गया था. जब दवा लेकर वापस जा रहे थे, तो सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सभी मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिया जाए हैं. शनिवार को परिजनों के आने के बाद इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
ये पढ़ें: अलवरः दो बाइकों की भिड़ंत में पति की मौत, पत्नी घायल
बता दें कि अलवर के रामगढ़ मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं.जिनमें लोगों की जान जाती है.हालांकि प्रशासन व सरकार की तरफ से इस रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. लेकिन लंबे समय से काम अटका हुआ है. ऐसे में लगातार हादसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.