अलवर. कोरोना वायरस ने केंद्रीय कारागार को भी अब अपनी जद में ले लिया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में केंद्रीय कारागार में 2 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जेल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि अभी तक केंद्रीय कारागार कोरोना वायरस से बचा हुआ था. कारागार को कोरोना वायरस से बचाने के लिए भी जेल प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे थे.
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें अलवर के केंद्रीय कारागार के दो बंदी भी शामिल हैं. सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार बंदियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे. नए बंदियों को एक अलग जेल में रखा जा रहा था. साथ ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनको जेल में शिफ्ट किया जा रहा था. इसके बाद भी केंद्रीय कारागार में बंदी पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें: राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा
हालांकि अभी तक जेल प्रशासन की तरफ से इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जेल प्रशासन बचता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन कहीं ना कहीं जेल प्रशासन की परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा अलवर के चांदोली गांव का एक, रैणी के दो, टपूकड़ा के दो, भिवाड़ी के छह, नारायणपुर का एक, अलवर की मानसरोवर कॉलोनी का एक, स्कीम नंबर 10 का एक, ग्रीन पार्क चिकानी अलवर में एक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अलवर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 400 के पास पहुंच चुकी है. ऐसे में साफ है कि यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है.