अलवर. जिले के एनईबी थाना अंतर्गत कैमाला गांव में श्मशान घाट के पास बनी पानी की टंकी में डूबने से (Cousins Drown In Ramgarh) दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. कल देर रात तक जब बच्चे घर नही आए तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो दोनों बच्चों का शव टंकी में तैरता मिला. परिवार वालों का कहना है कि गांव में पानी सप्लाई नहीं होने पर दोनों सरकारी पानी की टंकी में पानी का लेवल चेक करने गए थे. आरोप है कि इस दौरान दोनों टंकी में गिर गए. जिसकी वजह सरकारी जल विभाग की लापरवाही रही. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गांव के शमशान घाट में बनी पानी की टंकी में सोमवार को दाे किशोर पानी का लेवल चेक करने गए थे. जिनमें से एक 16 साल का गणेश (पुत्र सागर) और दूसरा 17 साल का विनोद (पुत्र नितिन) था. दोनों चचेरे भाई थे (Cousins Drown In Ramgarh). परिजनों के मुताबिक दोनों सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे घर से पानी की टंकी में पानी देखने निकले थे. अंदेशा है कि चूंकि टंकी में ढक्कन नहीं लगा था सो दोनों का बैलेंस बिगड़ा और उसमें गिर गए. दोनों काे ही तैरना नहीं आता था और यही वजह रही कि डूबने से उनकी मौत हो गई. देर शाम जब परिजन मौका ए वारदात पर पहुंचे तो ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचाया गया बाद में पुलिस ने पोस्टमॉर्ट्म कर शव घरवालों को सौंप दिया. दोनों बच्चे बेहद गरीब परिवार से थे. सागर के पिता गणेश और नितिन के पिता विनोद दोनों मजदूरी कर घर खर्च चलाते हैं.
पढ़ें-दोस्तों के साथ पोखर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
विभाग की लापरवाही: इस मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि गांव में पानी सप्लाई नहीं हो रहा था. ऐसे में दोनों किशोर सरकारी पानी की टंकी में पानी का लेवल चेक करने के लिए गए थे. टंकी में ढक्कन नहीं लगा था. आरोप है कि काफी दिनों से इसकी शिकायत की गई थी लेकिन सुनी नहीं गई (FIR Against Government Department In cousins Death). विभाग की लापरवाही के चलते दोनों किशोर पानी में डूब गए व उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने किया मामला दर्ज: नईबी थाना इंचार्ज राजेश वर्मा ने बताया कि कैमाला गांव में श्मशान घाट के पास सरकारी पानी की टंकी है. उसमें डूबने से दो किशोर की मौत होने की सूचना मिली. दोनों कैमाला गांव के रहने वाले थे. ग्रामीणों की मदद से दोनों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल ले जाया गया. परिजनों की शिकायत के आधार पर घटनास्थल का जायजा लिया गया.