ETV Bharat / city

अलवर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, अब तक 17 संक्रमित

author img

By

Published : May 7, 2020, 7:51 AM IST

Updated : May 7, 2020, 12:06 PM IST

अलवर में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. जिले में अब तक 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले के बानसूर, कोटकासिम और बहरोड़ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं.

alwar news, Corona positive, Corona virus
अलवर में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. मरीजों के हालात पर नजर डालें तो अलवर में सबसे छोटे मरीज की उम्र करीब ढाई साल है. सभी पॉजिटिव मरीजों का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अलवर में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले

जिले के बानसूर, कोटकासिम और बहरोड़ में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी लगातार बढ़ रही है. यही हालात रहे तो जल्द ही अलवर जिला रेड जोन में शामिल हो सकता है. अलवर जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

जिले में कोरोना का सबसे छोटा मरीज ढाई साल का बच्चा है. यह बच्चा चैनपुरा गांव का है. इसके पिता दिल्ली आजादपुर मंडी सब्जी लेकर जाते थे. पिता दिल्ली में पॉजिटिव हुए. उसके बाद पिता के संपर्क में आने से बच्चा भी पॉजिटिव हो गया. जिले में 9 मरीज 21 से 35 साल की उम्र के हैं. हालांकि इनमें से कई की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

किशनगढ़बास में पॉजिटिव मिले जमाती में एक की उम्र 21 साल और दूसरा 25 साल का है. इसके अलावा तीन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की उम्र 50 से अधिक है. इसमें से एक की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. प्रशासन के तमाम दावों के बाद अलवर में नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात रेंडमली सैंपल जांच के दौरान सामने आई.

यह भी पढ़ें- LOCKDOWN में शराब की दुकानें खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती

जिला प्रशासन की तरफ से जिले में रेंडमली सैंपल लिए गए हैं. इस दौरान जिन लोगों के सैंपल लिए वो सभी लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में साफ है कि जिले में बड़ी संख्या में पॉजिटिव लोग घूम रहे हैं, लेकिन जांच सुविधा बेहतर नहीं होने के कारण पॉजिटिव मरीजों का पता नहीं लग पा रहा है. यही हालात रहे तो अलवर जिला कोरोना का एपिक सेंटर बन सकता है.

आजादपुर मंडी से अलवर पहुंचा कोरोना

दिल्ली की आजादपुर मंडी जाने वाले 3 लोग अब तक पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में साफ है कि दिल्ली की आजादपुर मंडी से अलवर में कोरोना वायरस पहुंचा है. इतना ही नहीं लगातार मंडी जाने वाले लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है.

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. मरीजों के हालात पर नजर डालें तो अलवर में सबसे छोटे मरीज की उम्र करीब ढाई साल है. सभी पॉजिटिव मरीजों का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अलवर में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले

जिले के बानसूर, कोटकासिम और बहरोड़ में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी लगातार बढ़ रही है. यही हालात रहे तो जल्द ही अलवर जिला रेड जोन में शामिल हो सकता है. अलवर जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

जिले में कोरोना का सबसे छोटा मरीज ढाई साल का बच्चा है. यह बच्चा चैनपुरा गांव का है. इसके पिता दिल्ली आजादपुर मंडी सब्जी लेकर जाते थे. पिता दिल्ली में पॉजिटिव हुए. उसके बाद पिता के संपर्क में आने से बच्चा भी पॉजिटिव हो गया. जिले में 9 मरीज 21 से 35 साल की उम्र के हैं. हालांकि इनमें से कई की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

किशनगढ़बास में पॉजिटिव मिले जमाती में एक की उम्र 21 साल और दूसरा 25 साल का है. इसके अलावा तीन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की उम्र 50 से अधिक है. इसमें से एक की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. प्रशासन के तमाम दावों के बाद अलवर में नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात रेंडमली सैंपल जांच के दौरान सामने आई.

यह भी पढ़ें- LOCKDOWN में शराब की दुकानें खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती

जिला प्रशासन की तरफ से जिले में रेंडमली सैंपल लिए गए हैं. इस दौरान जिन लोगों के सैंपल लिए वो सभी लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में साफ है कि जिले में बड़ी संख्या में पॉजिटिव लोग घूम रहे हैं, लेकिन जांच सुविधा बेहतर नहीं होने के कारण पॉजिटिव मरीजों का पता नहीं लग पा रहा है. यही हालात रहे तो अलवर जिला कोरोना का एपिक सेंटर बन सकता है.

आजादपुर मंडी से अलवर पहुंचा कोरोना

दिल्ली की आजादपुर मंडी जाने वाले 3 लोग अब तक पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में साफ है कि दिल्ली की आजादपुर मंडी से अलवर में कोरोना वायरस पहुंचा है. इतना ही नहीं लगातार मंडी जाने वाले लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है.

Last Updated : May 7, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.