अलवर. जिले में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. सोमवार को अलवर में 157 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. अलवर कोरोना का सेंटर बन चुका है. जिले में तेजी से कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रही है. प्रतिदिन अलवर में 100 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी हालात में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.
सोमवार को अलवर में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अलवर शहर में 35, भिवाड़ी में 37, तिजारा में 20, शाजापुर में 12, बहरोड़ में 11, बानसूर में 11, रैणी में 6, कोटकासिम में 7, थानागाजी में चार, खेड़ली में 5, किशनगढ़ बास में 4, मुंडावर में दो, रामगढ़ में एक, मालाखेड़ा में दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास क्षेत्र को बंद करते हुए, वहां पुलिस भी तैनात की गई है. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 1,466 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81,693...अब तक 1056 मौतें
अलवर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी लगातार कोरोना का प्रभाव जारी है. जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 8500 के आसपास पहुंच चुकी है. जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राहक ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि ज्यादा सैंपल की जांच होने से संक्रमित लोग मिल रहे हैं, लेकिन पहले की तुलना में मरीजों की संख्या कम हुई है. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. आए दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं. इसलिए संक्रमण तेजी से फैल रहा है.