अलवर. जिले में आए दिन नए कोरोना संक्रमण मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को जिले में 115 नए मामले सामने आए. इसमें अलवर शहर में 75, भिवाड़ी में 15, किशनगढ़ बास में 18, कोटकासिम में एक, बानसूर में 3, राजगढ़ में एक, तिजारा में एक और मालाखेड़ा में एक संक्रमित मरीज पाया गया. सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
इसके अलावा इलाज प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से पॉजिटव आने वाले लोगों के घरों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर लैब में भेज दिए गए हैं. अलवर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. तेजी से कोरोना का स्प्रेड हो रहा है. वहीं मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि सरकार व प्रशासन द्वारा उठाए हुए कदमों का फायदा मिलेगा.
पढ़ें- नागौर में बुधवार को सामने आए 14 नए कोरोना मरीज, 1599 पर पहुंचा आंकड़ा
अलवर में मरीजों के अलग इलाज के साथ ही अब उनकी जांच भी अलग-जगह पर करने का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फैसला लिया गया है. इसके अलावा संक्रमण कम करने के लिए क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने का काम भी किया जा रहा है. इन दिनों जिले में प्रतिदिन 2000 से अधिक सैंपल की जांच कई जा रही है. ज्यादा लक्षण वाले मरीजों के सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश सभी को दिए गए हैं.