अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश के कुछ कारागार में बंदियों के संख्या कारागार की क्षमता से अधिक हैं. ऐसे में बंदियों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था. इसलिए जेल मुख्यालय की तरफ से विभिन्न जेलों से बंदियों को प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है.
बता दें, कि जयपुर के केंद्रीय कारागार से 100 बंदी अलवर के केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किए गए हैं. इन बंदियों को अलवर के कारागार में अलग बैरक पर रखा गया है. सभी की जयपुर के कारागार से निकलते समय जांच पड़ताल हुई. उसके बाद जब बंदी अलवर के केंद्रीय कारागार में पहुंचे. यहां भी उनकी स्वास्थ्य जांच हुई. जेल प्रशासन की तरफ से लगातार सभी पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में फिर बढ़ा आंकड़ा, कुल 24 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि
अलवर केंद्रीय कारागार के अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया, कि अलवर केंद्रीय कारागार में जयपुर से 100 बंदियों को शिफ्ट किया गया है. अलवर कारागार में पहुंचते ही सभी बंदियों की जांच हुई है. सभी बंदी अभी स्वस्थ हैं. इसते साथ ही लगातार इन पर नजर रखी जा रही है. सभी बंदियों को अलग से एक बैरक में रखा गया है, जिससे अन्य बंदी उनके संपर्क में ना आ सके.