ETV Bharat / city

Road Accident In Ajmer : नसीराबाद-कोटा हाइवे पर जायरीनों से भरी वैन और ट्रेलर की भिड़ंत..हादसे में 2 की मौत, 4 घायल - Zareens van road accident

अजमेर के नसीराबाद में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जायरीनों से भरी एक वैन और ट्रेलर के बीच नसीराबाद-कोटा हाइवे पर जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में वैन चालक और एक जायरीन की मौत हो गई. चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident In Ajmer
Road Accident In Ajmer
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 8:50 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना इलाके के लोहरवाडा गांव के निकट जायरीनों से भरी मारुति वैन और ट्रेलर में जोरदार भिड़न्त हो गई. इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए.

नसीराबाद सदर थाना इलाके में नसीराबाद-कोटा हाइवे पर लोहरवाड़ा गांव के पास एक ट्रेलर और जायरीन से भरी वैन में आमने-सामने की भिड़ंत (road accident in Ajmer Naseerabad) हो गई. इस हादसे में वैन में सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार राजकोट गुजरात निवासी फुरकान नजीर आज कुछ लोगों के साथ अजमेर दरगाह जियारत करने आए थे. सरवाड़ शरीफ जियारत कर कर आज वे मारूति वैन से वापस अजमेर की ओर लौट रहे थे. लोहरवाड़ा गांव के पास मारुति वैन की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिंडंत हो गई.

पढ़ें- Accident in Dholpur: धौलपुर में टेम्पो पलटा, 15 स्कूली बच्चे घायल...5 जिला अस्पताल रेफर

हादसे में वैन में सवार गुजरात निवासी साहिल और वैन चालक अजमेर निवासी विजय रावत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शव नसीराबाद के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना इलाके के लोहरवाडा गांव के निकट जायरीनों से भरी मारुति वैन और ट्रेलर में जोरदार भिड़न्त हो गई. इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए.

नसीराबाद सदर थाना इलाके में नसीराबाद-कोटा हाइवे पर लोहरवाड़ा गांव के पास एक ट्रेलर और जायरीन से भरी वैन में आमने-सामने की भिड़ंत (road accident in Ajmer Naseerabad) हो गई. इस हादसे में वैन में सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार राजकोट गुजरात निवासी फुरकान नजीर आज कुछ लोगों के साथ अजमेर दरगाह जियारत करने आए थे. सरवाड़ शरीफ जियारत कर कर आज वे मारूति वैन से वापस अजमेर की ओर लौट रहे थे. लोहरवाड़ा गांव के पास मारुति वैन की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिंडंत हो गई.

पढ़ें- Accident in Dholpur: धौलपुर में टेम्पो पलटा, 15 स्कूली बच्चे घायल...5 जिला अस्पताल रेफर

हादसे में वैन में सवार गुजरात निवासी साहिल और वैन चालक अजमेर निवासी विजय रावत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शव नसीराबाद के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.