अजमेर. गरीब नवाज की दरगाह गेस्ट हाउस में जायरीन की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि लाश के पास मिली आईडी से पहचान के मुताबिक मुंबई से आए हुए जायरीन अशफाक अहमद उद्दीन की है.
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया जिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अशफाक उद्दीन ने 11 अक्टूबर को दरगाह गेस्ट हाउस में रुम लिया था. वहीं मृतक अशफाक की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. वहीं दूसरी और कायड़ के विश्राम स्थली पर भी एक बंगाल के ड्राइवर की मौत हो गई है.
पढ़ेंः पाकिस्तान से आए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का अजमेर में भव्य स्वागत
जानकारी के मुताबिक खलासी ने ड्राइवर को उठाया तो काफी देर तक वह नहीं उठा, जिसकी सूचना खलासी ने दरगाह कमेटी को दी. दरगाह कमेटी के असिस्टेंट नाजिम मोहम्मद आदिल मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ड्राइवर नाम इंद्रजीत बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.