अजमेर. कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से भी खाना तैयार कर गरीब और असहाय लोगों के पास पहुंचा जा रहा है.
इसी बीच जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार को कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि वह भूख से मर रहा है और उसके पास खाने को कुछ नहीं है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए युवक के पास राशन सामग्री पहुंचाई. लेकिन जब प्रशासन राहत सामग्री देने पहुंचा तो चौंक गया.
दरअसल, खानपुरा क्षेत्र का रहने वाले चांद मोहम्मद के घर में उस वक्त मोटरसाइकिल, कूलर फ्रिज सहित सभी सामान उपलब्ध था. ऐसे में जब प्रशासन ने घर में खाद्य सामग्री की पड़ताल की तो फ्रिज में चिकन रखा था. जिसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई की है.
पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
रसद विभाग ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज करवाया है. वहीं, थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खानपुरा के रहने वाले चांद मोहम्मद ने 10 अप्रैल को संपर्क पोर्टल हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके घर में खाने को कुछ भी सामग्री नहीं है.
साथ ही युवक ने अपनी आर्थिक स्थिति भी काफी खराब बताई. जिसके बाद मामला पर तत्परता दिखाते हुए जिला प्रशासन ने उसे सामग्री पहुंचाई. लेकिन जब खाद्य सामग्री लेकर प्रशासन उसके घर पहुंचा तो वहां मामला कुछ और ही था. रामगंज थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.