अजमेर. नगर निकाय चुनाव 2021 मतदाता सूची में गलत नाम लिखा होने की वजह से वार्ड संख्या 57 के तरुण अग्रवाल को मतदान के अधिकार से वंचित होना पड़ा है. इस बारे में जानकारी देते हुए तरुण ने बताया कि वे पटेल नगर तोपदड़ा के रहने वाले हैं और उनका मतदान केंद्र गांधी भवन स्कूल है. जब मैं यहां मतदान के लिए पहुंचा तो उन्होंने बीएलओ से मतदान के लिए पर्ची ली, जिसमें उनका नाम अजमेर अजमेर लिखा हुआ था.
मतदाता सूची में भी उनका नाम अजमेर अजमेर ही अंकित किया गया है. जिसकी वजह से उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया. जब उन्होंने इसकी शिकायत बूथ के पीआरओ से की तो उन्होंने कहा की मतदाता सूची में आपका नाम अजमेर अजमेर है, जबकि वोटर आईडी पर आपका नाम तरुण अग्रवाल है. ऐसे में आप वोट नहीं डाल सकते. तरुण का कहना है कि वे हर बार अपने वोटर आईडी के साथ ही मतदान करते हैं.
यह पहली बार है जब मतदाता सूची में उनका नाम गलत चला गया है, जिसकी वजह से वह अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह गए. इस बात से नाराज तरुण का कहना है कि वह इस पूरी घटना के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, क्योंकि वे इस वजह से अपना अमूल्य वोट देने से वंचित हो गए हैं.