अजमेर. जिले में अब जनाना अस्पताल में भर्ती प्रसूता सहित दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, यहां अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 162 तक पहुंच चुका है और जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें: सैनिटाइजिंग टनल पर रोक, लेकिन राजभवन और विधानसभा में अब भी है जारी
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के मुताबिक दरगाह बाजार इलाके की रहने वाली और राजकीय जनाना अस्पताल में भर्ती प्रसूता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी महिलाएं प्रसूता गृह से बाहर आ गईं. वहीं, एक दूसरी महिला मलुसर क्षेत्र की बताई जा रही है. इसका ससुराल फाय सागर रोड पर है, हालांकि वो अपने भाई के घर ही रह रही थी.
अन्य महिलाओं को हो सकता है संक्रमण
राजकीय जनाना अस्पताल में भर्ती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन सभी महिलाओं में कोरोना संक्रमण का खतरा है, जो उसके आस-पास थी.
अजमेर में 27 मरीज हुए स्वस्थ्य
इसी बीच अजमेर में 27 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और 5 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए 8 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.