अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में उधार की रकम का ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी जांच कर रही है, जिसमें पीड़ित महिला ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं दोनों ही पक्षों पर परस्पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी द्वारा महिला को 10 हजार उधार दिया गया था. पीड़िता लॉकडाउन होने की वजह से ना तो 10 हजार दे पा रही थी और ना ही उसका ब्याज दे पा रही थी. इसको लेकर वह काफी परेशान थी और लगातार आरोपी उसे परेशान कर रहा था. जिस पर एक दिन आरोपी ने पीड़िता को अपने पास बुलाया और अपने विदेशी दोस्त के साथ उसे जंगल में ले गया, जहां पहले से ही दो दोस्त और मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय, गंभीरता से आकलन कर उठाएं जरूरी कदमः CM गहलोत
वहीं महिला के अनुसार चारों लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला को झूठ बोलकर आरोपी ने बुलाया था, जिस पर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. इस पर पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें दो आरोपी नामजद है. वहीं पुलिस दुष्कर्म के मामले में जांच कर रही है.