अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने शनिवार देर रात धोला भाटा टेंपो स्टैंड पर डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ खड़ी स्कूटर सवार महिला को टक्कर मारती हुई निकल गई. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बालिका उछलकर दूर जा गिरी जबकि महिला कार के साथ आधा किलोमीटर दूर तक घिसटती हुई चली गई. जिसके बाद वहा खड़े लोगों ने कार का पीछा कर उसे रोका. लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. जिसके वहा मौजूद लोगों ने महिला और उसके बच्चे को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ती हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें, कि अलवर गेट थाना पुलिस ने कार चालक सिद्धार्थ को पकड़ लिया. दरअसल, नगर निवासी सोहनलाल भारती जो देर रात स्कूटर पर अपनी पत्नी और बेटा को छोड़ने तिलक नगर की ओर जा रहे थे. तभी धोला भाटा चौराहा पर सोहनलाल दुकान पर रुमाल लेने चला गया. इस दौरान बेकाबू कार ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी के आगे खड़ी सोहनलाल बेटी युवंशी गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरी, जबकि पत्नी गुलशन आधा किलोमीटर तक घिसटती हुई चली गई. इस पूरे हादसे में महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल प्रभाव से महिला को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ेंः अजमेर: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग गंभीर घायल
चालक से लोगों ने की मारपीट
बता दें, की अलवर गेट थाना पुलिस हादसे में चालक का मेडिकल करवाने जेएलएन अस्पताल पहुंचे तो वहां, मौजूद गुलशन और उसके परिजनों ने आरोपी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपी चालक का मेडिकल करवाया.