अजमेर. जिले में दरगाह से जायरीन का बेशकीमती चोरी हुए हार और हीरे की अंगूठी के साथ महाराष्ट्र के अमरावती से महिला को किया गिरफ्तार किया (Police arrested woman with stolen diamond necklace and ring) है. पुलिस आरोपी महिला को अजमेर लेकर आई है. पुलिस के मुताबिक बरामद हार और अंगूठी की कीमत बीस लाख रुपए है. दरगाह में 9 मई को दिल्ली की महिला जायरीन का पर्स चोरी हुआ, जिसमें पन्ना जड़ी बेशकीमती हार और एक हीरे की अंगूठी थी.
इस मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती से एक महिला को गिरफ्तार किया है. अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि नई दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी निवासी नसरीन कुरेशी 9 मई को अजमेर में थी. यहां दरगाह जियारत के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया था. पर्स में बेशकीमती पन्ने का हार और एक हीरे की अंगूठी थी. जिसकी कीमत 20 लाखों रुपए थी. इस हार के साथ पीड़िता की संवेदनाएं जुड़ी हुई थी. यह हार पीड़िता की मां का था.
पढ़े:भरतपुर: महिला चोर ने मुख्य डाकघर से किए एक लाख रुपए पार, करतूत सीसीटीवी में कैद
उन्होंने बताया मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में पुलिस की एक टीम गठित की गई. दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी महिला की पहचान की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला महाराष्ट्र के अमरावती पहुंच गई थी. वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से हबीब नगर से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. अजमेर पुलिस की टीम आरोपी महिला को अजमेर लेकर आई है. आरोपी महिला अमरावती के हबीब नगर निवासी समीना परवीन है.
हार बेचने की फिराक में थी महिला: एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला समीना परवीन बेशकीमती पन्ने जड़ित हार को तोड़कर उसे बेचने की फिराक में थी. आरोपी महिला हार से पन्ने के नग निकाल कर अलग अलग जगह बेचने की योजना बना रही थी. दरगाह में भीड़ भाड़ के दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में आरोपी महिला को ढूंढ पाना पुलिस के लिए भी चुनौती था. एसपी विकास शर्मा ने आमजन से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण लगाने में पुलिस को सहयोग मिल सके.