अजमेर. कोरोना काल महामारी में लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय ठग गिरोह बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. वहीं, अलवर गेट थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें गूगल पर नौकरी तलाश रहे बेरोजगार युवक को बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर खाते से 49 हजार 900 रुपए निकाल लिए गए. जिस पर पीड़ित में अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
उप निरीक्षक दातार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब बाड़ी शिव कॉलोनी निवासी पुलकित सिंह राजावत की ओर से रिपोर्ट पेश की गई थी. उन्होंने बताया कि गूगल पर ऑनलाइन जॉब तलाश रहे थे, उसी दौरान एक निजी बैंक में नौकरी का विज्ञापन उन्हें नजर आया. जिस पर उन्होंने संपर्क किया तो कॉलर ने उन्हें एक आईएफएससी नंबर देकर उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां भरने के लिए कहा. वहीं, कॉलर के बताए अनुसार उसने तमाम जानकारियां भर दी.
पढ़ें- अजमेर दरगाह को खोलने की तैयारियां पूरी, चादर और फूल पेश नहीं कर पाएंगे जायरीन
जिस पर पीड़ित के बैंक खाते से 49 हजार 900 रुपए की निकासी हो गई है. उसने तुरंत बैंक में संपर्क कर खाता बंद करवाया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.