अजमेर. नगर निगम के अंतर्गत आने वाले आतेड़ छतरी योजना स्थित एलआईसी कॉलोनी के पीछे का इलाका पानी की समस्या से बेहाल है. क्षेत्र में घरों की स्थिति काफी ऊंचाई पर हैं. जिसकी वजह से घरों में स्थित नल के कनेक्शन में पानी का प्रेशर काफी कम आता है. क्षेत्र में यह समस्या कोई नई नहीं है. बल्कि 10- 12 साल से यहां लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं. लोग कई बार आपस में भी उलझ पड़ते हैं.
4 दिन में एक बार आता है सरकारी पानी का टैंकर
क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से सरकारी टैंकर भेज कर पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाता है. लेकिन यह सरकारी टैंकर भी 4 दिन में एक बार आता है. इस वजह से क्षेत्रवासी अपनी जरूरत के मुताबिक पूरा पानी भी नहीं भर पाते कई बार पानी भरने को लेकर लोगों में आपस में झगड़ा हो जाता है.
ऊंचाइयों पर स्थित घरों में नल कनेक्शन के जरिए पानी का प्रेशर नहीं आना और क्षेत्र में 4 दिन में एक बार टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई किया जाना लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए काफी नहीं है.
पानी की टंकियों में लगाने पड़ते हैं ताले
पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुए स्थानीय क्षेत्र वासियों ने अपने अपने घरों के बाहर पानी की टंकियां रख रखी है. लेकिन इन टंकियों से पानी की चोरी न हो जाए इसीलिए लोग इन टंकियों में ताला लगाकर रखते हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि टंकियों में भरा यह पानी उनके पीने के पानी की जरूरत को पूरा करने के काम आता है. ऐसे में यह पानी चोरी न हो जाए इसलिए उन्हें टंकियों में ताला लगाना पड़ता है.