ETV Bharat / city

अजमेर: 20 दिन से व्यर्थ बह रहा पानी, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई - पाइप लाइन टूटी

अजमेर में पुलिस लाइन पुलिया के नीचे दबी पाइप लाइन टूटने से 20 दिनों से पेयजल की बर्बादी हो रही है. शिकायत के बावजूद अब तक पानी रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. स्थानीय लोग नई पाइप लाइन लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.

पाइप लाइन टूटी, पानी की बर्बादी, Ajmer News
अजमेर में 20 दिनों से व्यर्थ बह रहा पानी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:40 PM IST

अजमेर. जिले में पुलिस लाइन पुलिया के नीचे दबी पाइप लाइन टूटने से 20 दिनों से पेयजल की बर्बादी हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार जलदाय विभाग को पेयजल बर्बादी को रोकने के लिए शिकायत की है. लेकिन किसी अधिकारी और कर्मचारी ने मौके पर आकर व्यर्थ बह रहे हजारों गैलन पेयजल को रोकने में रुचिं नहीं दिखाई हैं.

पढ़ें: अजमेर : बढ़ते बिजली के बिलों को लेकर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पाइप लाइन वर्षों पुरानी है. जब तक नई पाइप लाइन नहीं लगाई जाएगी, तब तक क्षेत्र में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं हो पाएगी. क्षेत्र के लोगों को व्यर्थ बह रहे पानी की चिंता है, साथ ही पुलिया के कमजोर होने की भी फिक्र है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 दिन पहले से अब तक कई बार विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पाइप लाइन को दुरुस्त कर पानी की बर्बादी को नहीं रोका गया है.

अजमेर में 20 दिनों से व्यर्थ बह रहा पानी

क्षेत्रवासियों ने बताया कि पाइप लाइन टूटने के बाद लगातार बह रहे पानी की वजह से पुलिया कमजोर हो चुकी है. पुलिया पर भारी वाहनों का आना-जाना भी लगा रहता है. कमजोर हुई पुलिया पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. व्यर्थ बह रहे पानी और जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. क्षेत्रवासी व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए नई पाइप लाइन लगाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: अजमेर: दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ PUCL के सदस्यों ने खोला मोर्चा

गौरलतब है कि पेयजल की समस्या अजमेर में हमेशा रही है. वहीं, 24 घंटे पेयजल की सप्लाई किए जाने के सपने अजमेर के लोगों को कई बार दिखलाए गए. खासकर चुनाव के शोर में पेयजल का मुद्दा अहम रहता है, लेकिन चुनावी शोर खत्म होने के बाद पेयजल किल्लत को सुधारने के दावे भी खत्म हो जाते हैं. इन दिनों अजमेर में 72 घंटे में पेयजल सप्लाई हो रही है. सप्लाई को सुचारू बनाए रखना तो दूर, जिम्मेदार पानी की बर्बादी को भी नहीं रोक पा रहे हैं.

अजमेर. जिले में पुलिस लाइन पुलिया के नीचे दबी पाइप लाइन टूटने से 20 दिनों से पेयजल की बर्बादी हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार जलदाय विभाग को पेयजल बर्बादी को रोकने के लिए शिकायत की है. लेकिन किसी अधिकारी और कर्मचारी ने मौके पर आकर व्यर्थ बह रहे हजारों गैलन पेयजल को रोकने में रुचिं नहीं दिखाई हैं.

पढ़ें: अजमेर : बढ़ते बिजली के बिलों को लेकर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पाइप लाइन वर्षों पुरानी है. जब तक नई पाइप लाइन नहीं लगाई जाएगी, तब तक क्षेत्र में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं हो पाएगी. क्षेत्र के लोगों को व्यर्थ बह रहे पानी की चिंता है, साथ ही पुलिया के कमजोर होने की भी फिक्र है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 दिन पहले से अब तक कई बार विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पाइप लाइन को दुरुस्त कर पानी की बर्बादी को नहीं रोका गया है.

अजमेर में 20 दिनों से व्यर्थ बह रहा पानी

क्षेत्रवासियों ने बताया कि पाइप लाइन टूटने के बाद लगातार बह रहे पानी की वजह से पुलिया कमजोर हो चुकी है. पुलिया पर भारी वाहनों का आना-जाना भी लगा रहता है. कमजोर हुई पुलिया पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. व्यर्थ बह रहे पानी और जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. क्षेत्रवासी व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए नई पाइप लाइन लगाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: अजमेर: दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ PUCL के सदस्यों ने खोला मोर्चा

गौरलतब है कि पेयजल की समस्या अजमेर में हमेशा रही है. वहीं, 24 घंटे पेयजल की सप्लाई किए जाने के सपने अजमेर के लोगों को कई बार दिखलाए गए. खासकर चुनाव के शोर में पेयजल का मुद्दा अहम रहता है, लेकिन चुनावी शोर खत्म होने के बाद पेयजल किल्लत को सुधारने के दावे भी खत्म हो जाते हैं. इन दिनों अजमेर में 72 घंटे में पेयजल सप्लाई हो रही है. सप्लाई को सुचारू बनाए रखना तो दूर, जिम्मेदार पानी की बर्बादी को भी नहीं रोक पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.