अजमेर. तेज धूप के बाद रविवार शाम को बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हुआ. जहां कई इलाकों में सूखा था तो कई इलाकों में तेज बारिश के बाद पानी जमा हो गया. लगातार दो घंटे की तेज बारिश के बाद सावित्री चौराहा, रीजनल चौपाटी, जवाहर रंगमंच, शास्त्री नगर सहित कई इलाकों में पानी जमा हो गया. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश इतनी तेज थी कि नाले भी लबालब भर गए. जिसके कारण सड़कों पर पानी तेजी से बहता हुआ नजर आया.
बारिश का पानी इतना तेज था कि लोग जहां खड़े थे वहीं के वहीं खड़े रह गए, क्योंकि शास्त्री नगर नाले सहित पुलिस लाइन नाला ओवरफ्लो होने लगा, जिसके कारण बाइक सवार चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके चलते कई गाड़ियां भी गड्ढे में फस गई. काफी तेज बारिश होने के कारण जहां दिनभर से धूप की तपन पढ़ रही थी तो वही मौसम भी ठंडा और सुहावना हो गया.
बारिश से खुली नगर निगम की पोल
मानसून आने से पहले जहां लगातार नगर निगम की ओर से नालों की सफाई को लेकर जो दावे किए जा रहे थे वो भी बारिश के कारण काफी खोखले साबित रहे. कई इलाकों में पानी भर गया तो आनासागर चौपाटी सहित कई इलाके में तेज बारिश होने के कारण लबालब हो गए. बता दें कि रविवार शाम बारिश काफी तेज थी जिसके कारण शास्त्री नगर इलाके में बनी दुकान की दीवार भी ढह गई हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें- Special : कभी था आकर्षण का केंद्र...आज बदहाली पर आंसू बहा रहा लव-कुश गार्डन
आप देख सकते हैं किस तरह से मुख्य मार्ग सावित्री स्कूल के बाहर घुटनों तक पानी भरा है जहां कारें तेजी से सड़क पार करती हुई नजर आ रही है. वहीं दुपहिया वाहनों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी नाले ओवरफ्लो होने के कारण सारे रास्ते जाम हो गए. जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया बारिश तेज होने के कारण कोई भी व्यक्ति इधर से उधर ना जा सका.