अजमेंर. देश भर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग भी अलर्ट पर है. किसी भी तरह संक्रमित व्यक्ति से जुड़े मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ली जा रही है. कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो तत्काल ही प्रशासन द्वारा बनाए गए वॉर रूम पर सूचना दी जाएगी.
अजमेर चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का गृह जिला भी है, जिसके चलते भी प्रशासन व चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जहां शहर में वॉर रूम की निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. अरविंद सेंधवा को वॉर रूम का इंचार्ज बनाया गया है, जो सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच करेंगे.
बता दें कि हर क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े नर्सिंग स्टाफ को वॉर रूम को सूचना देने की हिदायत दी गई है. प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर कक्ष के बाहर दो वॉर रूम को स्थापित किया गया है. जिसमें पूरे जिले के आंकड़े प्रशासन अपने स्तर पर एकत्रित कर रहा है. जबकि सीएमएचओ कक्ष के बाहर बने वॉर रुम में हेल्थ को लेकर डाटा एकत्रित किया जा रहा है.
होम क्वॉरेंटाइन सहित आमजन को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपाय डॉक्टर एक दूसरे से बातचीत कर दे रहे हैं. यह कार्य योजना गत दिनों एक साथ मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद तैयार की गई है. जिसकी परिणति थी कि कोरोना को बढ़ने से रोका जाए.
यह भी पढ़ें- लाइट ऑफ करके दीया जलाने से हो सकती है तकनीकी खराबी: ऊर्जा मंत्री
ये है War Room की टीम में शामिल
जिला मुख्यालय में बनाए गए वॉर रूम की कमान आरएएस अधिकारी अरविंद सेंगवा को दी गई है. इसके अलावा प्रशिक्षु आरएएस श्यामसुंदर वीके शर्मा, जगदीश मीणा सहित 6-6 लोगों की चार टीमों को बनाया गया है. इसी प्रकार सीएमएचओ कार्यालय में बनाय गए वॉर रूम की मुख्य कमान सीएमएचओ डॉ. के.के सोनी के पास हैं. कंट्रोल रूम डिप्टी सीएमएचओ रामस्वरूप किराडिया के पास में है.