ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर अजमेर प्रशासन मुस्तैद, War Room से मिलेगी पल-पल की जानकारी - वॉर रूम

अजमेर जिला मुख्यालय में वॉर रूम स्थापित किया गया है. जिसके तहत कोरोना के मरीज से जुड़ी जानकारी मिलती रहे. बता दें कि शहर में वॉर रूम की निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. अरविंद सेंधवा को वॉर रूम का इंचार्ज बनाया गया है, जो सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच करेंगे.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, वॉर रूम, कोरोना वायरस
अजमेर में वॉर रुम से मिलेगी जानकारी
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:54 PM IST

अजमेंर. देश भर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग भी अलर्ट पर है. किसी भी तरह संक्रमित व्यक्ति से जुड़े मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ली जा रही है. कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो तत्काल ही प्रशासन द्वारा बनाए गए वॉर रूम पर सूचना दी जाएगी.

अजमेर चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का गृह जिला भी है, जिसके चलते भी प्रशासन व चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जहां शहर में वॉर रूम की निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. अरविंद सेंधवा को वॉर रूम का इंचार्ज बनाया गया है, जो सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच करेंगे.

अजमेर- में WAR ROOM स्थापिl

बता दें कि हर क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े नर्सिंग स्टाफ को वॉर रूम को सूचना देने की हिदायत दी गई है. प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर कक्ष के बाहर दो वॉर रूम को स्थापित किया गया है. जिसमें पूरे जिले के आंकड़े प्रशासन अपने स्तर पर एकत्रित कर रहा है. जबकि सीएमएचओ कक्ष के बाहर बने वॉर रुम में हेल्थ को लेकर डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

होम क्वॉरेंटाइन सहित आमजन को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपाय डॉक्टर एक दूसरे से बातचीत कर दे रहे हैं. यह कार्य योजना गत दिनों एक साथ मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद तैयार की गई है. जिसकी परिणति थी कि कोरोना को बढ़ने से रोका जाए.

यह भी पढ़ें- लाइट ऑफ करके दीया जलाने से हो सकती है तकनीकी खराबी: ऊर्जा मंत्री

ये है War Room की टीम में शामिल
जिला मुख्यालय में बनाए गए वॉर रूम की कमान आरएएस अधिकारी अरविंद सेंगवा को दी गई है. इसके अलावा प्रशिक्षु आरएएस श्यामसुंदर वीके शर्मा, जगदीश मीणा सहित 6-6 लोगों की चार टीमों को बनाया गया है. इसी प्रकार सीएमएचओ कार्यालय में बनाय गए वॉर रूम की मुख्य कमान सीएमएचओ डॉ. के.के सोनी के पास हैं. कंट्रोल रूम डिप्टी सीएमएचओ रामस्वरूप किराडिया के पास में है.

अजमेंर. देश भर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग भी अलर्ट पर है. किसी भी तरह संक्रमित व्यक्ति से जुड़े मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ली जा रही है. कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो तत्काल ही प्रशासन द्वारा बनाए गए वॉर रूम पर सूचना दी जाएगी.

अजमेर चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का गृह जिला भी है, जिसके चलते भी प्रशासन व चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जहां शहर में वॉर रूम की निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. अरविंद सेंधवा को वॉर रूम का इंचार्ज बनाया गया है, जो सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच करेंगे.

अजमेर- में WAR ROOM स्थापिl

बता दें कि हर क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े नर्सिंग स्टाफ को वॉर रूम को सूचना देने की हिदायत दी गई है. प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर कक्ष के बाहर दो वॉर रूम को स्थापित किया गया है. जिसमें पूरे जिले के आंकड़े प्रशासन अपने स्तर पर एकत्रित कर रहा है. जबकि सीएमएचओ कक्ष के बाहर बने वॉर रुम में हेल्थ को लेकर डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

होम क्वॉरेंटाइन सहित आमजन को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपाय डॉक्टर एक दूसरे से बातचीत कर दे रहे हैं. यह कार्य योजना गत दिनों एक साथ मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद तैयार की गई है. जिसकी परिणति थी कि कोरोना को बढ़ने से रोका जाए.

यह भी पढ़ें- लाइट ऑफ करके दीया जलाने से हो सकती है तकनीकी खराबी: ऊर्जा मंत्री

ये है War Room की टीम में शामिल
जिला मुख्यालय में बनाए गए वॉर रूम की कमान आरएएस अधिकारी अरविंद सेंगवा को दी गई है. इसके अलावा प्रशिक्षु आरएएस श्यामसुंदर वीके शर्मा, जगदीश मीणा सहित 6-6 लोगों की चार टीमों को बनाया गया है. इसी प्रकार सीएमएचओ कार्यालय में बनाय गए वॉर रूम की मुख्य कमान सीएमएचओ डॉ. के.के सोनी के पास हैं. कंट्रोल रूम डिप्टी सीएमएचओ रामस्वरूप किराडिया के पास में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.