अजमेर. जिले में किशनगढ़ शहर में एक यातायात पुलिसकर्मी द्वारा टैम्पो चालक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. अजमेर रोड क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मी रामलाल और टैंपो चालक निजामुद्दीन के बीच विवाद देखने को मिला. ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा टेम्पो में बैठकर, टेम्पो चालक से कागजात मांगे जाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ.
पूरे मामले के दौरान ट्रैफिककर्मी ने टेम्पो चालक को थप्पड़ जड़ दिया. जिसको लेकर टेम्पो चालक भी भड़क गया और पुलिसकर्मी पर हर माह 500 रुपए लेने का आरोप लगाया. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में घटना का कई लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में यातायात पुलिसकर्मी के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है जो कि बीच बचाव करने का काम कर रहा है. वायरल वीडियो के बाद ट्रेफिककर्मी कि कार्यशैली पर भी प्रश्न खड़े हो रहे है. वहीं वायरल वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिसकर्मी किस कानून के तहत टेम्पो चालक को थप्पड़ मार रहा है. वहीं वायरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहा है.
पढ़ें: 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'
वही किशनगढ़ शहर की बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था के सबसे बड़े कारण अवैध रूप से दौड़ते टेम्पो है. उपखण्ड में ऐसे वाहनों की संख्या एक हजार से अधिक हैं जबकि करीब 300 टेम्पो के पास परमिट है. वहीं विधायक सुरेश टांक ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की ठान रखी है. वायरल वीडियों में ट्रेफिक पुलिसकर्मी की कार्यशैली कई सवालिया निशान खड़े कर रही है.