अजमेर. शहर के निकट मदारपुरा गांव में मौजूद लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के स्थान पर अवैध निर्माण कर अशांति फैलाने वाले अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर मंदिर के स्थान को अतिक्रमण होने से बचाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि मदारपुरा में साल 1958 में भोलू बांबी से 7 बिस्वा जमीन लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर के उपयोग के लिए खरीदी गई थी. इसकी एवज में ग्राम की हताई पर 300 रुपए प्रतिफल भी भोलू बांबी को दिए गए थे. इसके बाद ग्रामीणों ने जमीन पर लोक देवता बाबा रामदेव का स्थान वहां बनाया था.
वर्तमान में ग्रामीण भूमि पर मौजूदा मंदिर का जीर्णोद्धार करवाना चाहते हैं, लेकिन गांव के ही एक परिवार के सदस्य जबरन भूमि पर अवैध निर्माण करवाने को लेकर आमादा हैं. जिससे ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है.
पढ़ें- नसीराबाद: विवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पति ने एक युवक पर उकसाने का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमी बिना विधिक प्रक्रिया अपनाएं ग्राम वासियों को उनकी क्रय शुदा और कब्जा शुदा भूमि से बेदखल करने के लिए डरा धमका रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि अतिक्रमियों ने अवैध निर्माण नहीं रोका तो गांव में कानून व्यवस्था खराब होने की संभावना है. ग्रामीणों ने बताया कि एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है.