अजमेर. कांग्रेस नेता और बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को पूर्व विधायक बता रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि हेमंत भाटी कभी भी अजमेर दक्षिण से विधायक रहे ही नहीं हैं. उन्होंने दो बार चुनाव लड़ा है, लेकिन उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार जिले में कुछ दिनों पहले एक निजी कंपनी का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में हेमंत भाटी को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में हेमंत भाटी उपस्थित लोगों को बता रहे थे कि वो एक अच्छे बिजनेसमैन हैं और उनका 1950 से बीड़ी का उद्योग है. साथ ही उनका होटल और बिल्डिंग का भी कारोबार है. इसी दौरान उन्होंने अपने परिचय में खुद को पूर्व विधायक बता दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने कहा कि वे अजमेर से 2 बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और उनमें से एक बार उन्होंने जीत दर्ज की है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सच्चाई यह है कि हेमंत भाटी ने अजमेर से अब तक दो बार 2008 और 2013 में चुनाव लड़ा है और दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि हेमंत भाटी ने कार्यक्रम में खुद को गलती से विधायक बता दिया या फिर जानबूझकर शेखी बघारते हुए कहा. मामले को लेकर सांसद भगीरथ चौधरी का कहना है कि हमें भी इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत भाटी ने ऐसा कहा है तो यह गलत है. किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक जीवन में व्यक्ति को सच्चाई बयां करना चाहिए.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अनीता भदेल और उनके पीए कोरोना संक्रमित
वहीं, मामले को लेकर उप महापौर संपत सांखला का कहना है कि अगर हेमंत भाटी ने ऐसा कहा है तो यह लोकतंत्र के अंदर सबसे शर्मनाक बात है. उनका कहना है कि राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस प्रकार के शब्दों का चयन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये अजमेर दक्षिण की जनता का अपमान है.