अजमेर. होली पर्व के अवसर पर वासुदेव देवनानी के घर पर सुबह से भाजपा कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. कार्यकर्ताओं ने देवनानी को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी, तो वहीं वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को होली की पर्व की बधाई देते हुए कोरोना वायरस से नहीं डरने का संदेश दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि वायरस अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, अजमेर वासी और भारतवासी कोरोना वायरस से नहीं डरने वाले, वह इस जंग का जवाब देना जानते हैं. उन्होंने कहा कि रंगों के इस पावन पर्व पर सभी लोग गुलाल से होली खेलकर जश्न बनाएं.
पढ़ेंः राजस्थान में नहीं MP जैसी स्थिति, लेकिन कांग्रेस को इन 3 बातों का रखना होगा ध्यान
वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस त्योहार पर सभी पुराने गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दें और देश में शांति का माहौल बनाए रखे. साथ ही कहा कि जिस तरह से लोगों को डराया जा रहा है कि होली खेलने से और रंगों से यह वायरस फैलता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.