अजमेर. नगर निगम प्रशासन की ओर से निगम के समस्त 80 वार्डो के पार्षदों को वैक्सीनेशन के लिए गांधी भवन में बुलवाया गया था. जहां गांधी भवन में पार्षदों के अलावा भीड़ देखकर कांग्रेसी पार्षद उखड़ गए और उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
पार्षद द्रौपदी कोली ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से उन्हें व्यक्तिगत और मोबाइल फोन पर वैक्सीनेशन का मैसेज भेजा गया था. जिसमें बताया गया था कि यह टीकाकरण सिर्फ वार्ड पार्षदों के लिए ही है. इसमें पार्षद के परिवारों को शामिल नहीं किया गया है, बावजूद इसके जब गांधी भवन पहुंचे तो वहां इंदिरा रसोई के कर्मचारी, ड्राइवर, वेंडर्स और न जाने किन-किन के टीकाकरण किया जा रहा था.
द्रौपदी कोली ने आरोप लगाए कि जब ऐसा ही करना था तो पार्षद परिवारों को भी टीकाकरण के लिए बुलाना चाहिए था, जबकि हमें कहा गया कि सिर्फ पार्षदों का ही टीकाकरण किया जाएगा. यहां देखा तो टीकाकरण कराने वालों की भीड़ लगी हुई है.
वहीं निगम मेयर बृजलता हाड़ा ने बताया कि गांधी भवन में निगम के पार्षदों, कर्मचारी और अधिकारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था, जो व्यवस्था नहीं बन पाने की वजह से मिक्सअप हो गया. अब गार्ड लगाकर व्यवस्था बना दी गई है. टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है.
पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
अजमेर में सैनिटाइजेशन का कार्य जोरो पर
![Work on sanitation in Ajmer, अजमेर में सैनिटाइजेशन का कार्य जोरो पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727233_2_11727233_1620787045847.png)
अजमेर में कोरोना महामारी से फैल रहे संक्रमण से बचाव के लिए जहां नगर निगम शहर के विभिन्न गली मोहल्लों को सैनिटाइज कर रही है, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी इस सैनिटाइजेशन के कार्य में जुटे हुए हैं. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उदय सिंह शेखावत ने शहर के नाका पॉइंट, चौराहों और दुकानों के बाहर सैनिटाइज किया.