अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने और ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगाने का आरोप लगाया.
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभाष भटनागर को पिछले 15 दिन से अस्थमा की दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार उन्हें अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां पर अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. इसके बाद वहां उपस्थित डॉक्टर नर्सिंग कर्मचारियों ने उन्हें ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाए. लेकिन वह सिलेंडर खाली थे बाद में मरीज प्रभात भटनागर की मौत हो गई.
पढ़ेंः भरतपुर में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल वालो पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
इस मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की. लेकिन परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.