अजमेर. जिले के हरीभाऊ उपाध्याय नगर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक और एक युवती जबरन एक बुजुर्ग दंपति के घर में घुस गए. जहां उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक दोनों युवकों और उनके साथ आई युवती ने जमकर हंगामा किया. क्षेत्र के लोगों ने जब उनका विरोध किया तो हंगामा कर रहे युवक-युवती ने आत्मदाह की धमकी दे डाली.
लोगों ने मामले की सूचना चंदन थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख हंगामा कर रहे दोनों युवक और युवती शांत हुए. बता दें कि बुजुर्ग दंपति के बेटे का उनके साथ लेनदेन का विवाद चल रहा है और उसी की तलाश में दोनों युवक और युवती उसके घर में घुस गए थे. बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनका बेटा समीर उर्फ सनी भटनागर जयपुर निवासी प्रदीप मल्होत्रा और उमेश गौतम के साथ पार्टनरशिप में इवेंट कंपनी चलाता था.
पढ़ें- कुछ ताकतें देश में भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही हैंः जितेंद्र सिंह
जब कंपनी को घाटा हुआ तो दोनों भागीदारों ने घाटे का जिम्मा सनी पर डाल दिया. बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि जयपुर निवासी प्रदीप मल्होत्रा, उमेश गौतम और उसकी पत्नी पायल जबरन घर में घुस गए और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसका विरोध करने पर उन्होंने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उनके साथ बदसलूकी भी की. जानकारी के अनुसार पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में जयपुर निवासी प्रदीप मल्होत्रा, उमेश गौतम और उसकी पत्नी पायल एवं बुजुर्ग दंपति के बेटे समीर भटनागर उर्फ सनी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए हैं.