अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास दो युवकों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस वायरल वीडियो के संबंध में पड़ताल कर रही है. वीडियो में दो अलग-अलग युवकों के साथ कुछ लोग मार रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन लड़कों की पिटाई की जा रही है वो जेबकतरे हैं. जेब काटते समय स्थानीय लोगों ने इनको पकड़ लिया और फिर इनकी जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें: दोस्ती करने के लिए महिला के घर भेजी बजरी की ट्रॉली, ऑडियो वायरल होने के बाद थानेदार निलंबित
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे नाबालिग लड़कों की तलाश की जा रही है. इसी तरह मारपीट का एक वीडियो पिछले दिनों भी वायरल हुआ था. जिसमें दरगाह के पास पिछले दिनों दंपती द्वारा महिला के बाल खींच कर मारपीट करने का वीडियो सामने आया था. जिसमें पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया था.
एसआई का महिला के साथ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
जसवंतपुरा एसआई साबिर मोहम्मद को जालोर एसपी श्याम सिंह ने निलंबित कर दिया है. साबिर मोहम्मद का एक महिला के साथ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें एसआई महिला से दोस्ती करने के लिए उसके घर अवैध बजरी की ट्रॉली भेजने की बात स्वीकार करता सुनाई दे रहा है. एसपी ने आरोपी एसआई को पुलिस लाइन में भेज दिया है. वहीं इस मामले की जांच रानीवाड़ा डीवाईएसपी को सौंप दी है.