अजमेर. आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराना बड़गांव में स्थित एक किराए के परिसर में खड़ी रोडवेज की कबाड़ बस में देर रात्रि आग लग गई आग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बज गया क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जिससे पहले आसपास रहने वाले लोगों ने पंप से पानी चला कर आग पर काबू पाया.
पढ़ें: राजसमंद: खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ के अनुसार पुराना बडगांव क्षेत्र में याकूब खान नामक व्यक्ति का भूखंड है. जिसे उसने किराए पर दे रखा है. जहां रोडवेज की पुरानी कबाड़ हुई बसों को काटा जाता है. गुरुवार देर रात अचानक एक बस में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. लपटें दूर से दिखाई देने लगी. क्षेत्र के लोगों ने आदर्श नगर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना.
सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर थोड़ी ही देर में काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग से कोई बड़ी जानमाल की हानी नहीं हुई.
वहीं दूसरा मामला अजमेर के दरगाह क्षेत्र से ढाई दिन के झोपड़े की पार्किंग के सामने का है. जहां विद्युत पोल के मीटर व केबल में देर रात अचानक आग लग गई. क्षेत्रवासियों ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही क्षेत्रवासियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बिजली की सप्लाई ठप रही.