अजमेर. जिले में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में ठेके के अधीन लगे सहायक कर्मचारियों ने 2 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया है. राजस्थान चिकित्सा और स्वास्थ्य सहायक कर्मचारी संघ के बैनर तले अस्पताल प्रशासन से सहायक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग पहले ही किया जा चुकी हैं. इसी के चलते मांग पूरी नहीं होने पर 2 घंटे तक के लिए कार्य के बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि जेएलएन अस्पताल में ठेके के अधीन वर्तमान में 90 सहायक कर्मचारी कार्यरत हैं. उनका कहना है कि जेएलएन अस्पताल में 25 नए विभाग खोले गए हैं. वहीं, स्थायी सहायक कर्मचारियों की भी लगातार सेवानिवृत्ति हो रही है. संभाग स्तरीय अस्पताल होने की वजह से मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है.
पढ़ें- निकाय प्रमुख के चुनाव को लेकर कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है अंतिम फैसला
ऐसे में पूरे अस्पताल में सहायक कर्मचारियों की संख्या वर्तमान में काफी कम हो गई है. इस वजह से सहायक कर्मचारियों पर काम का दबाव ज्यादा बन रहा है. वहीं, सहायक कर्मचारियों की कमी के चलते मरीजों को भी खामियाजा भुगतना पड़ता है. काम के दबाव की वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर ट्रॉली, व्हील चेयर वार्डों में लाने- ले जाने की समस्या झेलनी पड़ती है. जिससे मरीजों के साथ-साथ परिजन को भी परेशानी उठानी पड़ती है.
पढ़ें- गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे, निकाय प्रमुख के चुनाव को लेकर रिपोर्ट हो सकती है पेश
उन्होंने बताया कि पूर्व में जेएलएन अस्पताल प्रशासन से ठेके के दिन लगे कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में करीब 300 सहायक कर्मचारियों की आवश्यकता है. मांग पूरी नहीं होने पर मजबूरन उन्हें अस्पताल प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए 2 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है. संगठन के अध्यक्ष बालचंद जोगी ने बताया कि अस्पताल में एक वर्ष से खराब तीन लिफ्ट की वजह से भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.