अजमेर. कोरोना को भगाने के लिए लोग काफी जागरूक हैं. जिले में अब तक ढाई लाख लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से पर्याप्त बंदोबस्त भी किए गए हैं. खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन टीका लगवाने के बाद अब टीका लगवाने में चिकित्सा विभाग की मदद भी कर रहे हैं.
अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अब तक अजमेर के ढाई लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है. उन्होंने अपने परिजन को भी यह टीका लगवा दिया है.
चंद्रवरदाई नगर डिस्पेंसरी की कार्यवाहक प्रभारी डॉ. रुचिका विजयवर्गीय ने बताया कि डिस्पेंसरी में रोजाना लगभग ढाई सौ लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर किसी भी तरह का मन में भ्रम नहीं रखें. इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. ऐसे में घर से निकल कर नजदीकी डिस्पेंसरी पर जाएं और कोरोना का टीका लगाकर इस महामारी को हराने में सरकार की मदद करें.
पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, बेस्ट प्राइज मार्ट सीज
सीनियर सिटीजन पदम सिंह चौहान चंद्रवरदाई नगर डिस्पेंसरी में बतौर वालंटियर सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह टीके की दोनों डोज लगवा चुके हैं. टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. ऐसे में वह अपील करते हैं कि 45 वर्ष से अधिक के लोगों को घर से बाहर आना चाहिए और वैक्सीन लगवाएं.