अजमेर. जिले में राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर ब्राह्मण समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. परशुराम सर्किल पर महासभा के पदाधिकारियों ने जुड़कर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है.
अजमेर में राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी भगवान परशुराम सर्किल पर जुटे और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. महासभा के संरक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विकास के नए आयाम स्थापित किये. उन्होंने अपनी कार्यशैली से ना केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि उन्होंने साबित किया कि महिलाएं किसी से कम नहीं है. मिश्रा ने कहा कि शीला दीक्षित समाज का गौरव है और हमेशा समाज के लोगों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगी.
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम शर्मा ने कहा कि राजनीति क्षेत्र में शीला दीक्षित के निधन से काफी क्षति हुई है वहीं समाज में भी एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व को खो दिया है लेकिन उनके जीवन आदर्श और उनकी अच्छाइयां हमेशा समाज के लोगों को प्रेरणा देती रहेगी. शर्मा ने कहा कि शीला दीक्षित हमेशा समाज में अमर रहेगी. महासभा के पदाधिकारियों में युवा संभाग अध्यक्ष कपिल व्यास पंडित घनश्याम शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.