अजमेर. जिले के चुंगी स्थित जैन मंदिर के सामने एक ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से सड़क पर भारी मात्रा में ऑयल फैल गया. जिसकी वजह से कई गाड़ियां फिसल गई और कई लोगों को चोट लग गई.
ड्राइवर की लापरवाही की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफार्मर
प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार ने बताया की चुंगी स्थित जैन मंदिर के सामने सुबह 9:30 बजे के आसपास एक ट्रांसफार्मर को ओपन ट्रेलर में रख कर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने गलत साइड से ट्रेलर को निकाला. जिसकी वजह से पुलिया के पिलर का एक हिस्सा ट्रांसफार्मर से टकरा गया.
पढ़ें: अजमेर: कोरोना महामारी के बीच किसानों के बिल माफ करने की मांग..जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
इससे ट्रांसफार्मर का संतुलन बिगड़ गया और वह क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण ट्रांसफार्मर में भरा फ्यूल ऑयल रोड पर पूरी तरह बिखर गया. करीब 2 से 3000 लीटर ऑयल के रोड पर गिरने की वजह से सड़क बुरी तरह चिकनी हो गई. इस दौरान कई गाड़ियां रोड पर फिसल गई. जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
प्रशासन नहीं पहुंचा मौके पर
इस गंभीर घटना में कई लोगों के चोटिल होने के बावजूद जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है. वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को ट्रक में लोड करवा कर ले गए.
लोगों ने सड़क पर गिरे ऑयल पर किया हाथ साफ
सड़क पर इतनी भारी मात्रा में ऑयल गिरा देख स्थानीय लोगों ने अपने-अपने निजी पीते और बर्तनों में उसे भरना चालू कर दिया. बड़ी संख्या में लोग इस ऑयल को इकट्ठा कर अपने घर ले गए.