अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमण न फैले इसके बचाव को लेकर सभी अपने-अपने तरीकों से बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं. जहां अजमेर पुलिस भी कोरोना वायरस को लेकर अब एतिहात बरत रही है. ऐसे में शनिवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी मास्क का वितरण किया गया.
ट्रैफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया. जहां उन्होंने बताया कि इस भयंकर महामारी का बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है.
सभी को ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर बार-बार हाथों को धोना चाहिए. जिससे वह संक्रमित ना हो और कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के संपर्क में ना आए, उससे दूरी बनाए रखें. इन बातों का खास तौर से ध्यान रखने की आवश्यकता बताई जा रही है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी मास्क पहनकर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और लोगों को जागरुक करने का भी कार्य उनके द्वारा किया जाएगा. हालांकि किसी तरह के चालान अभी कुछ समय के लिए नहीं काटे जाएंगे.
वहीं सड़कों पर जाम न लगे और लोगों एक स्थान पर एक साथ जमा ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं 22 मार्च रविवार को " जनता कर्फ्यू " का ऐलान किया गया है, उसको ध्यान में रखते हुए भी जनता से अपील की जा रही की वह इसमें सहयोग करें.