अजमेर. राहुल गांधी शनिवार को अजमेर और नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. रूपनगढ़ में संत नागरीदास स्टेडियम में राहुल गांधी किसान सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर मंच भी ट्रैक्टर ट्रॉली से बनाया गया है. खास बात यह है कि मंच के चारो ओर किसान ट्रैक्टरों पर बैठकर राहुल गांधी को सुनेंगे.
रूपनगढ़ सभा स्थल पर 4 ट्रैक्टर को जोड़कर राहुल गांधी के लिए मंच तैयार किया गया है. राहुल गांधी को सुनने आ रहे किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर ही उन्हें सुनेंगे. इसी थीम पर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है. रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में पहुंचने से पहले राहुल गांधी का सुरसुरा में वीर तेजाजी धाम पर दर्शन करने का कार्यक्रम है. व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है.
शुक्रवार को जायजा लेने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अजमेर प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, अशोक चांदना सहित कई वरिष्ठ नेता रूपनगढ़ पहुंचे. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर किशनगढ़ एयरपोर्ट से सुरसुरा तेजाजी धाम के दर्शन, रूपनगढ़ ट्रैक्टर रैली और मकराना में किसान सभा तक आते और जाते हुए कारगेट की रिहर्सल भी की गई.
पढ़ें- राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की साजिश फेल, ऐन वक्त पर बदला रूट
बता दें कि शनिवार को 11 बजे से शाम 6 बजे तक किशनगढ़ से मकराना का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. जानकारी यह भी है कि किशनगढ़ एयरपोर्ट से रवाना होने के दौरान 10 मिनट के लिए राहुल गांधी सिनोदिया गांव भी रुकेंगे. जहां पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया की ओर से स्वागत सत्कार का कार्यक्रम है. रूपनगढ़ में किसान सभा के लिए बड़ी संख्या में किसानों को जुटाने की व्यवस्था की गई है.
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि ट्रैक्टर रैली को ओरिजनल लुक देने का प्रयास किया है. मंच ट्रैक्टर ट्रॉली पर बनाया गया है. उसी प्रकार किसान भी अपने ट्रैक्टर में ही आएंगे. बता दें कि किसान सभा के बाद राहुल गांधी यहां से ट्रैक्टर चलाकर मकराना की ओर रवाना होंगे. हालांकि वह कितनी देर ट्रैक्टर चलाएंगे यह उन पर निर्भर है. मकराना में किसान सभा करने के बाद राहुल गांधी वापस रूपनगढ़, होते हुए किशनगढ़ 5:30 बजे तक पहुचेंगे. बाद में एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.