अजमेर. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अजमेर के विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर तिरंगा रैली निकाली गई. जिसमें मदरसा के बच्चों ने भी तिरंगा झंडा लेकर रैली में हिस्सा लिया. वहीं, दरगाह के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में मदरसों की पर्दानशीन बालिकाएं और बालक एकत्रित हुए और सभी के हाथों में तिरंगा झंडा था.
जहां पूरे जोश और उत्साह के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. रैली संयोजक नवाबहिदायत उल्ला और मोहम्मद शब्बीर खान के नेतृत्व में रैली निकाली गई.
अंजुमन सैयद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह में आमतौर पर कौमी एकता का माहौल रहता है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए एक दिन पूर्व तिरंगा रैली निकालकर 786 तरंगों का वितरण किया गया. साथ ही कहा कि रैली में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य, ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए मदरसों के बच्चों ने संदेश दिया.
पढ़ें: यह किसान आंदोलन नहीं है, शुद्ध रूप से विपक्षियों के जरिए बनाया गया षड्यंत्र है : सांसद ओम माथुर
मदरसे की छात्राओं ने देशभक्ति तराने भी प्रस्तुत किए. वहीं, मौजूदा लोगों में देशभक्ति का जज्बा छोटे-छोटे बच्चों के गीतों से जाग गया. इसके अलावा हर किसी ने इस आयोजन की खुले कंठ से सराहना की. इस दौरान दरगाह हाजी मुश्ताक हुसैन सहित काफी लोग मौजूद रहे.