अजमेर. जिले के रामगंज इलाके में चोरों ने सुने मकान को निशाना बनाकर 8 लाख रुपए के जेवरात और 30 हजार की नगदी समेट ले गए. वारदात सोमलपुर स्थित दीप दर्शन कॉलोनी की है. जहां पीड़ित मकान मालिक अपने पिता की मौत का शोक मनाने अपने पैतृक घर गया था. जिसके बाद पीड़ित ने रामगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पीड़ित मकान मालिक उमेश कैन ने बताया कि उसके पिता की मौत हो जाने की वजह से वह उनके बारहवें की रस्म के लिए अपने परिवार के साथ अपने अजमेर में ही पैतृक घर गया हुआ था. रात को जब वह अपने घर लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा लॉक था, लेकिन भीतर के दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे. दरवाजे पर लगे लॉक टूटे देखकर वह घबरा गया और उसने रामगंज थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी.
इस पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मामले की जानकारी दी. रात को पुलिस ने पलंग साफ कर सो जाने का कहकर कार्रवाई से पल्ला झाड़ लिया. सूचना मिलने के 9 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मकान का मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है.
पढ़ें- अजमेर: लॉकडाउन के दौरान चोरी करने वाले तीन नकबजन गिरफ्तार...डिजिटल कैमरा और मोबाइल फोन बरामद
पीड़ित उमेश कैन ने बताया कि अलमारी में रखे सोने के करीब आठ लाख के जेवर और 30 हजार नगदी चोरों ने चुरा ली है. इधर रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र नेगी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए थाने में टीम गठित की गई है. चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.