अजमेर. क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र स्थित सीएसएम मॉल के पास गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर डंडे चलाए. ऐसे में गनीमत रही, ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया. फिलहाल, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अजमेर उत्तर वृत्ताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया, रविवार देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गई थी और इसको लेकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने मौके पर अपने दोस्तों को बुला लिया, जिसमें डंडे से भी मारपीट की. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के पहुंचने से मामला बढ़ने से पहले ही शांत करवा दिया.
यह भी पढ़ें: इलाज के दौरान हिला तो डॉक्टर ने मरीज पर बरसाए थप्पड़, मथुरागेट थाने में मामला दर्ज
बता दें, छतरी योजना निवासी सुदर्शन ऐरन ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था. सीएसएम मॉल के पास दूध लेकर जा रहे श्योजी राम गुर्जर की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. इसके बाद श्योजी राम गुर्जर और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की. जब उसके पिता भी बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें उनको चोट भी आई है. ऐरन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.