अजमेर. शहर में रामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जिले में भारी सख्ती के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां आए दिन चोर सर्दी में सोने का फायदा उठाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू होने के बावजूद भी पुलिस ने चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. वहीं, आमजन की गाढ़ी कमाई चोर चुराकर ले जा रहे है, फिर भी प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. इसी प्रकार की घटना एक बार फिर शहर के अजय नगर इलाके में देखने को मिली है.
मामले की जानकारी देते हुए अजय नगर निवासी दीपक ने बताया कि वह किसी काम से जयपुर गया हुआ था. जहां पीछे से चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर बड़ी संख्या में कीमती सामान को चुरा लिया. जिसमें चुराए गए सामान में रुपए सहित टीवी और गैस सिलेंडर भी शामिल हैं.
पढ़ें: धौलपुर में दहेज लोभियों ने विवाहिता और भाई पर लाठी-डंडों से किया हमला, तीन घायल
बता दें कि पिड़ित दीपक किराए के मकान में रहता है. जहां चोरों ने उसके मकान के साथ-साथ मकान मालिक के कमरे का ताला तोड़कर वहां से भी सामान चुरा लिया. कुल चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले की सूचना पर राम दर्शना पुलिस को दे दी गई है. जहां पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की ओर से घटनास्थल से चोरी सबूत भी इकठ्ठा किया जा रहा है.