अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके के पुलिस चौकी से महज 100 कदमों की दूरी पर मुख्य हाईवे रोड पर चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर हजारों का माल सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा पास ही एक टेंट हाउस के कार्यालय का भी ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले से 50 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. कैलाशपुरी क्रिश्चियन गंज निवासी प्रवीण सिंह पुत्र हीरा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपुरा में लेदर प्लस और पेंट पॉइंट की दुकान है. शातिर चोरों ने उनकी दुकान के शटर तोड़कर कैबिन के शीशे तोड़ डाले. चोरों ने लेदर प्लस से कीमती एडिडास और रिबॉक ब्रांड की 10 जोड़ी चप्पल चुरा लिये. साथ ही अन्य ब्रांड की 10 जोड़ी लेडीज चप्पलें भी चोरी कर ली. वहीं चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 55 हजार बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें. अजमेर: RMS भवन की छत से गिरा मजदूर, मौत
दुकानदार प्रवीण सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर यह बात अच्छी तरह जानते थे कि उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकती है. जिसके चलते दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के सेटअप बॉक्स से हार्ड डिस्क निकाल कर चोर उसे अपने साथ लेकर चले गए.
टेंट हाउस से नकदी चोरी
प्रवीण सिंह ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान में चोरी करने के बाद दुकान के पड़ोस में जगदंबा टेंट हाउस के कार्यालय के ताले तोड़ दिया. कार्यालय में रखी 50 हजार नकदी भी चोरी कर ले गए. प्रवीण सिंह और उनके पड़ोसी जगदंबा टेंट हाउस के मालिक कल्याण सिंह की मानें तो चोरी की इस घटना के बाद इलाके में लोगों में दहशत व्याप्त है.
यह भी पढ़ें. अजमेरः राजपूत समाज ने अतिक्रमण के खिलाफ जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उनका कहना है कि जिन दुकानों में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, ये दुकानें अजमेर-पुष्कर हाईवे पर हैं. इस मार्ग पर लगातार आवाजाही लगी रहती है. इसके अतिरिक्त दुकानों से महज 100 कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है. इसके बावजूद रात को दुकान के ताले तोड़ दुकानों में चोरी कर चोर फरार होने में कामयाब हो गए.