ETV Bharat / city

अजमेर में है 150 साल पुराना माता शीतला का प्राचीन मंदिर, कोरोना की वजह से नहीं होगा मेले का आयोजन - माता शीतला मंदिर

अजमेर का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर जहां हर साल शील सप्तमी के दिन पूजन और मेले का आयोजन किया जाता है. वह इस बार कोरोना की वजह से अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ने जा रहा है. इस प्राचीन मंदिर अजमेर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु माता के मंदिर में अरदास करने के लिए आते हैं.

माता शीतला मंदिर, Mata Sheetla Temple
माता शीतला का प्राचीन मंदिर
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:04 AM IST

अजमेर. माता शीतला के दरबार में हर साल भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ शीश झुकाते हैं माता के दरबार में किसी भी जाति धर्म संप्रदाय को लेकर भेदभाव नहीं किया जाता यहां आने वाला हर व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ माता का भक्त है. अजमेर का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर जहां हर साल शील सप्तमी के दिन पूजन और मेले का आयोजन किया जाता है. वह इस बार कोरोना की वजह से अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ने जा रहा है.

माता शीतला का प्राचीन मंदिर

पढ़ेंः SPECIAL : सिंधी समाज के लिए तीर्थ बना अजमेर का जतोई दरबार...भगवान झूलेलाल की 21 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित

150 साल है पुराना मंदिर:

इसके पीछे भी भक्तों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा एक बड़ा कारण बन कर उभरी है. हमने आज माता शीतला के प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी एकत्रित की तो पता चला काला बाग स्थित शीतला माता का मंदिर करीब डेढ़ सौ साल पुराना है इस मंदिर का निर्माण सेठ कान मल लोढ़ा ने अपनी माताजी गुलाब कंवर की याद में करवाया था गुलाब कंवर की याद में इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया मान्यता प्राप्त इस प्राचीन मंदिर अजमेर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु माता के मंदिर में अरदास करने के लिए आते हैं. होली के बाद आने वाली शील सप्तमी पर रात को 12 बजे लोढ़ा परिवार की ओर से पारंपरिक रूप से माता शीतला को सर्वप्रथम भोग अर्पित किया जाता है.

लोढ़ा परिवार लगाता पहला भोगः

भोग अर्पण करने के साथ ही माता शीतला का आवाहन किया जाता है ताकि वह इस सर्दी गर्मी के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से सभी की रक्षा करें माता शीतला हाथ में मिट्टी का कलश और चांदी की झाड़ू लिए गधे पर सवार होती हैं मिट्टी का कलश शीतलता का प्रतीक है जबकि चांदी की झाड़ू स्वच्छता का संदेश देती है इस बार को रोना गाइडलाइंस के अनुसार लोढ़ा परिवार ने यह निर्णय किया है की 4 मार्च की सुबह 5 बजे रात्रि कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए माता को प्रथम भोग अर्पण किया जाएगा.

पढ़ेंः Special: ऑर्गेनिक खेती के लिए रामबाण है 'जीवामृत', पैदावार में होती है कई गुना बढ़ोतरी

इस बार नही होगा मेले का आयोजनः

इस बार भक्तगण अपने घर से जल पात्र लाकर गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अपनाते हुए माता शीतला का पूजन करेंगे. लोढ़ा परिवार ने सभी भक्तों से मास्क पहनने की अपील की है. माता शीतला के भोग में ठंडी लापसी, राबड़ी, पापड़ी, मीठे गुलगुले और चावल आदि का भोग पारंपरिक रूप से लगाया जाता है.

इसके बाद महिलाएं माता शीतला की कथा सुनकर परिवार के स्वस्थ रहने एवं सुख-शांति सफलता की प्रार्थना करती हैं. हर साल शीतला सप्तमी पर बजरंगढ़ से लेकर सुभाष उद्यान तक मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा.

पढ़ेंः SPECIAL : राजस्थान की संस्कृति का हिस्सा तेरहताली, आज भी 5वीं पीढ़ी बढ़ा रही परम्परा को आगे

माता शीतला का दरबार एक ऐसा दरबार है जहां सभी धर्म संप्रदाय जाति वर्ग के लोग माता के दरबार में हाजिर होकर चिकन पॉक्स और अन्य मौसमी बीमारियों से रक्षा की प्रार्थना करते हैं. माता भी अपने भक्तों को निराश नहीं करती और सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाकर रखती हैं. शीतला माता मंदिर के सेवादार इंदर सिंह प्रजापति ने बताया की इस बार कोरोना की वजह से चरी चढ़ाने की परंपरा नहीं निभाई जाएगी, लेकिन चिकन पॉक्स से पीड़ित लोग किसी अन्य दिन आकर भी माता का पूजन और भोग अर्पण कर सकते हैं.

अजमेर. माता शीतला के दरबार में हर साल भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ शीश झुकाते हैं माता के दरबार में किसी भी जाति धर्म संप्रदाय को लेकर भेदभाव नहीं किया जाता यहां आने वाला हर व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ माता का भक्त है. अजमेर का प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर जहां हर साल शील सप्तमी के दिन पूजन और मेले का आयोजन किया जाता है. वह इस बार कोरोना की वजह से अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ने जा रहा है.

माता शीतला का प्राचीन मंदिर

पढ़ेंः SPECIAL : सिंधी समाज के लिए तीर्थ बना अजमेर का जतोई दरबार...भगवान झूलेलाल की 21 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित

150 साल है पुराना मंदिर:

इसके पीछे भी भक्तों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा एक बड़ा कारण बन कर उभरी है. हमने आज माता शीतला के प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी एकत्रित की तो पता चला काला बाग स्थित शीतला माता का मंदिर करीब डेढ़ सौ साल पुराना है इस मंदिर का निर्माण सेठ कान मल लोढ़ा ने अपनी माताजी गुलाब कंवर की याद में करवाया था गुलाब कंवर की याद में इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया मान्यता प्राप्त इस प्राचीन मंदिर अजमेर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु माता के मंदिर में अरदास करने के लिए आते हैं. होली के बाद आने वाली शील सप्तमी पर रात को 12 बजे लोढ़ा परिवार की ओर से पारंपरिक रूप से माता शीतला को सर्वप्रथम भोग अर्पित किया जाता है.

लोढ़ा परिवार लगाता पहला भोगः

भोग अर्पण करने के साथ ही माता शीतला का आवाहन किया जाता है ताकि वह इस सर्दी गर्मी के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से सभी की रक्षा करें माता शीतला हाथ में मिट्टी का कलश और चांदी की झाड़ू लिए गधे पर सवार होती हैं मिट्टी का कलश शीतलता का प्रतीक है जबकि चांदी की झाड़ू स्वच्छता का संदेश देती है इस बार को रोना गाइडलाइंस के अनुसार लोढ़ा परिवार ने यह निर्णय किया है की 4 मार्च की सुबह 5 बजे रात्रि कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए माता को प्रथम भोग अर्पण किया जाएगा.

पढ़ेंः Special: ऑर्गेनिक खेती के लिए रामबाण है 'जीवामृत', पैदावार में होती है कई गुना बढ़ोतरी

इस बार नही होगा मेले का आयोजनः

इस बार भक्तगण अपने घर से जल पात्र लाकर गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अपनाते हुए माता शीतला का पूजन करेंगे. लोढ़ा परिवार ने सभी भक्तों से मास्क पहनने की अपील की है. माता शीतला के भोग में ठंडी लापसी, राबड़ी, पापड़ी, मीठे गुलगुले और चावल आदि का भोग पारंपरिक रूप से लगाया जाता है.

इसके बाद महिलाएं माता शीतला की कथा सुनकर परिवार के स्वस्थ रहने एवं सुख-शांति सफलता की प्रार्थना करती हैं. हर साल शीतला सप्तमी पर बजरंगढ़ से लेकर सुभाष उद्यान तक मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा.

पढ़ेंः SPECIAL : राजस्थान की संस्कृति का हिस्सा तेरहताली, आज भी 5वीं पीढ़ी बढ़ा रही परम्परा को आगे

माता शीतला का दरबार एक ऐसा दरबार है जहां सभी धर्म संप्रदाय जाति वर्ग के लोग माता के दरबार में हाजिर होकर चिकन पॉक्स और अन्य मौसमी बीमारियों से रक्षा की प्रार्थना करते हैं. माता भी अपने भक्तों को निराश नहीं करती और सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाकर रखती हैं. शीतला माता मंदिर के सेवादार इंदर सिंह प्रजापति ने बताया की इस बार कोरोना की वजह से चरी चढ़ाने की परंपरा नहीं निभाई जाएगी, लेकिन चिकन पॉक्स से पीड़ित लोग किसी अन्य दिन आकर भी माता का पूजन और भोग अर्पण कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.