ETV Bharat / city

SSB जवान की हत्या मामले में कातिल पुलिस गिरफ्त से दूर, जल्द खुलासे का दावा

जयपुर हाईवे स्थित निकटवर्ती गांव तिलोनिया क्षेत्र में तालाब के दलदल में खड़ी बोलरो गाड़ी में SSB के जवान की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को गाड़ी की पीछे की सीट पर फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस अब भी हत्यारों की तलाश में जुटी है.

murder case of SSB jawan, SSB जवान की हत्या
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 4:20 AM IST

किशनगढ़(अजमेर). SSB जवान की बेहरमी से हत्या मामले को लेकर सीओ ग्रामीण सतीश यादव और थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा लगातार संदेह के आधार पे दबिश दे रहे हैं. मामले में पुलिस ने दो-तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा.

SSB जवान की हत्या मामला

जानकारी के अनुसार बांदर सिंदरी थाना अंतर्गत माला गांव का निवासी प्रधान गुजर सीमा सुरक्षा बल में तैनात था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था. दो दिन पहले प्रधान गुजर गांव से खुद की बोलेरो गाड़ी लेकर अजमेर की बोल के निकला था और फिर घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन प्रधान की लाश उसी की बोलेरो गाड़ी की सीट पर मिली.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस:

बोलेरो गाड़ी तिलोनिया गांव के तालाब दलदल में खड़ी थी. प्रधान की बेहरहमी से हत्या की गयी थी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ ग्रामीण सतीश यादव के नेतवर्त में थाना पुलिस जांच में जुट गयी और मामले की हर पहलु से जांच कर हत्यारों की तलाश में जुटी है. इधर जब से प्रधान की लाश मिली उसका भतीजा भी लापता है. पुलिस उसकी भूमिका को भी संदेह से देख कर तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: बहरोड़ थाना कांड : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित, 50 हजार का इनामी दिनेश आया गिरफ्त में

वहीं सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रधान की हत्या के कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो मृतक प्रधान गुजर जिस गाड़ी में उस की लाश मिली उसी बोलेरो के पास दो अन्य साथियों के साथ नाचता हुआ दिख रहा है. पुलिस उस वीडियो की भी जांच कर रही है कि ये कब का है और साथ वाले लोग कौन है. मीडिया को पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा किया जाएगा.

किशनगढ़(अजमेर). SSB जवान की बेहरमी से हत्या मामले को लेकर सीओ ग्रामीण सतीश यादव और थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा लगातार संदेह के आधार पे दबिश दे रहे हैं. मामले में पुलिस ने दो-तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा.

SSB जवान की हत्या मामला

जानकारी के अनुसार बांदर सिंदरी थाना अंतर्गत माला गांव का निवासी प्रधान गुजर सीमा सुरक्षा बल में तैनात था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था. दो दिन पहले प्रधान गुजर गांव से खुद की बोलेरो गाड़ी लेकर अजमेर की बोल के निकला था और फिर घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन प्रधान की लाश उसी की बोलेरो गाड़ी की सीट पर मिली.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस:

बोलेरो गाड़ी तिलोनिया गांव के तालाब दलदल में खड़ी थी. प्रधान की बेहरहमी से हत्या की गयी थी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ ग्रामीण सतीश यादव के नेतवर्त में थाना पुलिस जांच में जुट गयी और मामले की हर पहलु से जांच कर हत्यारों की तलाश में जुटी है. इधर जब से प्रधान की लाश मिली उसका भतीजा भी लापता है. पुलिस उसकी भूमिका को भी संदेह से देख कर तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: बहरोड़ थाना कांड : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित, 50 हजार का इनामी दिनेश आया गिरफ्त में

वहीं सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रधान की हत्या के कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो मृतक प्रधान गुजर जिस गाड़ी में उस की लाश मिली उसी बोलेरो के पास दो अन्य साथियों के साथ नाचता हुआ दिख रहा है. पुलिस उस वीडियो की भी जांच कर रही है कि ये कब का है और साथ वाले लोग कौन है. मीडिया को पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा किया जाएगा.

Intro:किशनगढ़(अजमेर) किशनगढ़ के जयपुर हाइवे स्थित निकटवर्ती गांव तिलोनिया क्षेत्र में तालाब के दलदल में खड़ी बोलरो गाड़ी में ssb के जवान की बेहरमी से हत्या कर शव को गाड़ी की पीछे की सीट पर पटक के हत्यारे मोके से भाग छुटे थे।ये हत्याकांड बांदर सिंदरी थाना पुलिस के लिए भी चुनोती बना हुआ है। मामले में सीओ ग्रामीण सतीश यादव व थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा लगातार संदेह के आधार पे दबिश दे रहे है। सूत्रों की माने तो पुलिस हत्यारो के नजदीक ही है। पुलिस ने दो तीन संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा। जानकारी के अनुसार बांदर सिंदरी थाना अंतर्गत माला गांव का निवासी प्रधान गुजर सीमा सुरक्षा बल में तैनात था। और कुछ दिन पहले ही छुटी लेकर गांव आया था। दो दिन पहले प्रधान गुजर गांव से खुद की बोलेरो गाड़ी लेकर अजमेर की बोल के निकला था। जो घर नही पहुचा। दूसरे दिन प्रधान की लाश उसीकी बोलेरो गाड़ी की सीट पे मिली ,बोलेरो गाड़ी तिलोनिया गांव के तालाब दलदल में खड़ी थी,प्रधान की बेहरहमी से हत्या की गयी थी, मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ ग्रामीण सतीश यादव के नेतवर्त में थाना पुलिस जाच में जुट गयी और मामले की हर पहलु से जाच कर हत्यारो की तलाश में जुटी है, इधर जब से प्रधान की लाश मिली उसका भतीजा भी लापता है,पुलिस उसकी भूमिका को भी संदेह से देख कर तलाश में जुटी है । वही सोश्यल मीडिया पे भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो प्रधान की हत्या के कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है । जिसमे मृतक प्रधान गुजर जिस गाड़ी में उस की लाश मिली उसी बोलेरो के पास दो अन्य साथियों के साथ नाचता हुआ दिख रहा है । पुलिस उस वीडियो की भी जाच कर रही है कि ये कब का है और साथ वाले लोग कोंन है । मीडिया को पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा। हत्यारे पुलिस गिरफ्त के नजदीक है । वही सूत्रों की माने तो अवैध रिश्तों के चलते हत्याकांड की घटना हुई है। पुलिस मृतक के भतीजे की भी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसकी भी तलाश में जुटी है।



Body:विमल गौड़ किशनगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.