अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्वायत्त शासन विभाग में 118 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदक 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते (Last date of application for UDH posts) हैं. आयोग सहायक अभियंता सिविल, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवा रहा है. इस संबंध में आयोग सचिव ने अभ्यर्थियों के लिए जानकारी शेयर की है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से 24 अगस्त को स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू की जा चुकी है. वहीं अंतिम तिथि 27 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. अटल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अनिवार्य रूप से अंकन करें. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन और दिशा-निर्देशों का अवलोकन अवश्य करें.
पढ़ें: RPSC RAS Exam: आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी