ETV Bharat / city

अजमेर: 26 जनवरी को राजपथ पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी स्वाति राठौड़ - गणतंत्र दिवस परेड

नागौर में जन्मी और अजमेर में पली-बढ़ी राजस्थान की बेटी और वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी. स्वाति के नेतृत्व में हवाई जहाज की फॉर्मेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगी. जिसमें 5 विमान शामिल होंगे जो देश को महिला शक्ति और सशक्तिकरण का संदेश देंगे.

नागौर की स्वाती राठौड़, Swati Rathore of Nagaur
स्वाति राठौड़
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 8:23 PM IST

अजमेर. इस बार का गणतंत्र दिवस पूरे प्रदेश के लिए खुशी और गर्व के पल लेकर आया है. इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में नागौर में जन्मी और अजमेर में पली-बढ़ी राजस्थान की बेटी और वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी.

राजपथ पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी स्वाति राठौड़

बता दें कि 26 जनवरी के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई महिला पायलट फ्लाई पास्ट को लीड करेंगी. स्वाति के पिता ने बताया कि स्वाति इससे पहले इंडियन एयरफोर्स डे पर भी फ्लाईपास्ट की अगवानी कर चुकी है. इस वक्त स्वाती प्रदेश के ही एयरवेज पर तैनात हैं.

पढ़ेंः प्रदेश में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार...जनता भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है : टीकाराम जूली

स्वाति के नेतृत्व में हवाई जहाज की फॉर्मेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगी. जिसमें 5 विमान शामिल होंगे जो देश को महिला शक्ति और सशक्तिकरण का संदेश देंगे. झांकी में हल्के लड़ाकू विमान हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 जैसे विमान शामिल होंगे. स्वाति की माता राजेश कंवर कहती हैं कि उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में अंतर नहीं किया. यही कारण है कि आज उनकी बेटी इतिहास रचने जा रही है.

अजमेर. इस बार का गणतंत्र दिवस पूरे प्रदेश के लिए खुशी और गर्व के पल लेकर आया है. इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में नागौर में जन्मी और अजमेर में पली-बढ़ी राजस्थान की बेटी और वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी.

राजपथ पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी स्वाति राठौड़

बता दें कि 26 जनवरी के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई महिला पायलट फ्लाई पास्ट को लीड करेंगी. स्वाति के पिता ने बताया कि स्वाति इससे पहले इंडियन एयरफोर्स डे पर भी फ्लाईपास्ट की अगवानी कर चुकी है. इस वक्त स्वाती प्रदेश के ही एयरवेज पर तैनात हैं.

पढ़ेंः प्रदेश में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार...जनता भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है : टीकाराम जूली

स्वाति के नेतृत्व में हवाई जहाज की फॉर्मेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगी. जिसमें 5 विमान शामिल होंगे जो देश को महिला शक्ति और सशक्तिकरण का संदेश देंगे. झांकी में हल्के लड़ाकू विमान हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 जैसे विमान शामिल होंगे. स्वाति की माता राजेश कंवर कहती हैं कि उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में अंतर नहीं किया. यही कारण है कि आज उनकी बेटी इतिहास रचने जा रही है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.