ETV Bharat / city

अजमेर: सहायक कर्मचारियों का 8वें दिन भी प्रदर्शन जारी, नई भर्ती की मांग को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं कर्मचारी - अजमेर में सहायक कर्मचारियों का प्रदर्शन

अजमेर में सहायक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. मंगलवार को सभी सहायक कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ओर से मौन धारण कर आपातकालीन इकाई के बाहर बैठ गए. जहां उन्होंने अपने विरोध दर्ज कराते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

rajasthan news, ajmer news
सहायक कर्मचारी कर रहे नई भर्तियों की मांग
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 1:06 AM IST

अजमेर. जिले में सहायक कर्मचारियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. आठवें दिन मंगलवार को भी उनका विरोध लगातार जारी रहा. जहां आपातकालीन इकाई के बाहर उनकी ओर से विरोध दर्ज कराया गया. मंगलवार को सभी सहायक कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ओर से मौन धारण कर आपातकालीन इकाई के बाहर बैठ गए. जहां उन्होंने अपने विरोध दर्ज कराते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

सहायक कर्मचारी कर रहे नई भर्तियों की मांग

सहायक कर्मचारी के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल अधीक्षक की ओर से आश्वासन दिया गया है, लेकिन उनकी ओर से लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया. जिसको लेकर वो आंदोलन कर रहे हैं. जोगी ने कहा कि नई भर्ती की मांग को लेकर लगातार कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक की ओर से 100 कर्मचारी भर्ती करने की बात की गई है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लिखित में आदेश नहीं प्राप्त होते तब तक वो अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे.

सहायक कर्मचारी के महामंत्री शैलेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार आठवें दिन तक उनका विरोध जारी है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्य से अधिक उनसे काम करवाया जा रहा है. जल्द ही नए कि लोगों की भर्ती की जाए जिससे सभी को राहत मिल सके, अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो जल्द ही अनिश्चितकालीन धरने पर उतर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

पढ़ें- वासुदेव देवनानी ने JLN के Eye Bank में नेत्रदान के 7 हजार संकल्प पत्र सौंपे

अस्पताल प्रशासन को नहीं है कर्मचारियों की परवाह

वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि कोविड 19 महामारी के बीच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ओर से अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ किया गया, लेकिन उसका फल उन्हें नहीं मिल पा रहा है. उनकी मांगों को आखिर क्यों नहीं पूरा किया जा रहा. वो उनकी समझ से परे हैं, जिसको लेकर वो लगातार अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और संजीव महेश्वरी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

अजमेर. जिले में सहायक कर्मचारियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. आठवें दिन मंगलवार को भी उनका विरोध लगातार जारी रहा. जहां आपातकालीन इकाई के बाहर उनकी ओर से विरोध दर्ज कराया गया. मंगलवार को सभी सहायक कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ओर से मौन धारण कर आपातकालीन इकाई के बाहर बैठ गए. जहां उन्होंने अपने विरोध दर्ज कराते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

सहायक कर्मचारी कर रहे नई भर्तियों की मांग

सहायक कर्मचारी के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल अधीक्षक की ओर से आश्वासन दिया गया है, लेकिन उनकी ओर से लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया. जिसको लेकर वो आंदोलन कर रहे हैं. जोगी ने कहा कि नई भर्ती की मांग को लेकर लगातार कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक की ओर से 100 कर्मचारी भर्ती करने की बात की गई है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लिखित में आदेश नहीं प्राप्त होते तब तक वो अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे.

सहायक कर्मचारी के महामंत्री शैलेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार आठवें दिन तक उनका विरोध जारी है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्य से अधिक उनसे काम करवाया जा रहा है. जल्द ही नए कि लोगों की भर्ती की जाए जिससे सभी को राहत मिल सके, अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो जल्द ही अनिश्चितकालीन धरने पर उतर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

पढ़ें- वासुदेव देवनानी ने JLN के Eye Bank में नेत्रदान के 7 हजार संकल्प पत्र सौंपे

अस्पताल प्रशासन को नहीं है कर्मचारियों की परवाह

वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि कोविड 19 महामारी के बीच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ओर से अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ किया गया, लेकिन उसका फल उन्हें नहीं मिल पा रहा है. उनकी मांगों को आखिर क्यों नहीं पूरा किया जा रहा. वो उनकी समझ से परे हैं, जिसको लेकर वो लगातार अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और संजीव महेश्वरी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.