ETV Bharat / city

अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं : कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ चुकी हैं अजमेर की सूफ़िया, देखें खास बातचीत

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, मेरे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने, अभी तो सारा आसमा बाकी है. 87 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की जमीन अपने कदमों से नाप चुकी अजमेर की बेटी सूफ़िया खान के लिए यह शेर चरितार्थ करता है. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी सूफ़िया ने फिर से जमीं नापने के लिए अपने पंख फैला दिये है. सूफ़िया ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताए अपने अनुभव ...

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:54 PM IST

Sufia Khan Kashmir to Kanyakumari, सुफ़िया खान, सुफिया खान कश्मीर से कन्याकुमारी
Sufia khan interview who run from Kashmir to Kanyakumari

अजमेर. इंडियन एयरलाइंस में नोकरी करते हुए सूफ़िया ने एकता , शांति और मानवता के संदेश के साथ दौड़ लगाना 4 साल पहले शुरू किया था. लंबी मैराथन लगाते-लगाते सूफ़िया ने अपने हौसलों के दम पर कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी को दौड़ कर पूरा किया. 87 दिन में सूफ़िया ने 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय की.

उन्होंने अपनी इस लंबी दौड़ को 'उम्मीद' नाम दिया था. सूफ़िया के इस कारनामे को गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सूफ़िया ने बताया कि देश और दुनिया में नफरत का जो माहौल है उसके लिए उसने देश में एकता, शांति और मानवता के संदेश के साथ अपनी दौड़ शुरू की.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ चुकी सूफ़िया की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

सूफ़िया ने युवाओं को भी संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर मंजिल तक पहुचा जा सकता. उन्होंने युवतियों को भी संदेश देते हुए कहा कि देश में जिस तरह से माहौल बताया जाता है वैसा कुछ भी नही है. लड़कियों को बाहर निकलकर देखना चाहिए देश और देशवासी दोनों खूबसूरत है. इसमें कही कोई डरने की जरूरत नही है. मन मे जो सोचा है वो साकारात्मक सोच के साथ उसे करने में जुट जाएं सफलता के द्वार अपने आप खुलते जाएंगे. सूफ़िया का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

Sufia Khan Kashmir to Kanyakumari, सुफ़िया खान, सुफिया खान कश्मीर से कन्याकुमारी
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए सूफ़िया खान

पढे़ः सूर्य ग्रहण देखने के बाद बच्चों की आंखें खराब, 40-70 फीसदी जला रेटिना

सूफ़िया ने बताया कि जल्द देश की चार बड़ी मेट्रो सिटीज दिल्ली, कलकत्ता , चेन्नई ,मुम्बई और दिल्ली की 6 हजार किलोमीटर की दौड़ उनका अगला लक्ष्य है. जिसका आगाज वो जल्द ही दिल्ली से करेंगी. गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद अजमेर आई सूफ़िया का सम्मान किया गया. सूफ़िया अपने मकसद के लिए पुनः दिल्ली निकल गई है.

पढे़ः परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से राजस्थान की यशश्री ने पूछा पहला सवाल...ये मिला उत्तर...

बता दे कि सूफ़िया की शिक्षा एक सरकारी स्कूल में हुई. हाई स्कूल के बाद एविएशन में उसने दिल्ली से पढ़ाई की और प्रथम प्रयास में ही उसे इंडियन एयर लाइंस में नोकरी मिल गई. लेकिन सूफ़िया के कदम कहा रुकने वाले थे. सूफ़िया के हौसले इतने मजबूत हैं कि अब वो 6 हजार किलोमीटर की दौड़ 150 दिन में लगाने का लक्ष्य उन्होंने लिया है.

अजमेर. इंडियन एयरलाइंस में नोकरी करते हुए सूफ़िया ने एकता , शांति और मानवता के संदेश के साथ दौड़ लगाना 4 साल पहले शुरू किया था. लंबी मैराथन लगाते-लगाते सूफ़िया ने अपने हौसलों के दम पर कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी को दौड़ कर पूरा किया. 87 दिन में सूफ़िया ने 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय की.

उन्होंने अपनी इस लंबी दौड़ को 'उम्मीद' नाम दिया था. सूफ़िया के इस कारनामे को गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सूफ़िया ने बताया कि देश और दुनिया में नफरत का जो माहौल है उसके लिए उसने देश में एकता, शांति और मानवता के संदेश के साथ अपनी दौड़ शुरू की.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ चुकी सूफ़िया की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

सूफ़िया ने युवाओं को भी संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर मंजिल तक पहुचा जा सकता. उन्होंने युवतियों को भी संदेश देते हुए कहा कि देश में जिस तरह से माहौल बताया जाता है वैसा कुछ भी नही है. लड़कियों को बाहर निकलकर देखना चाहिए देश और देशवासी दोनों खूबसूरत है. इसमें कही कोई डरने की जरूरत नही है. मन मे जो सोचा है वो साकारात्मक सोच के साथ उसे करने में जुट जाएं सफलता के द्वार अपने आप खुलते जाएंगे. सूफ़िया का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

Sufia Khan Kashmir to Kanyakumari, सुफ़िया खान, सुफिया खान कश्मीर से कन्याकुमारी
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए सूफ़िया खान

पढे़ः सूर्य ग्रहण देखने के बाद बच्चों की आंखें खराब, 40-70 फीसदी जला रेटिना

सूफ़िया ने बताया कि जल्द देश की चार बड़ी मेट्रो सिटीज दिल्ली, कलकत्ता , चेन्नई ,मुम्बई और दिल्ली की 6 हजार किलोमीटर की दौड़ उनका अगला लक्ष्य है. जिसका आगाज वो जल्द ही दिल्ली से करेंगी. गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद अजमेर आई सूफ़िया का सम्मान किया गया. सूफ़िया अपने मकसद के लिए पुनः दिल्ली निकल गई है.

पढे़ः परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से राजस्थान की यशश्री ने पूछा पहला सवाल...ये मिला उत्तर...

बता दे कि सूफ़िया की शिक्षा एक सरकारी स्कूल में हुई. हाई स्कूल के बाद एविएशन में उसने दिल्ली से पढ़ाई की और प्रथम प्रयास में ही उसे इंडियन एयर लाइंस में नोकरी मिल गई. लेकिन सूफ़िया के कदम कहा रुकने वाले थे. सूफ़िया के हौसले इतने मजबूत हैं कि अब वो 6 हजार किलोमीटर की दौड़ 150 दिन में लगाने का लक्ष्य उन्होंने लिया है.

Intro:अजमेर। जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, मेरे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमी हमने, अभी तो सारा आसमा बाकी है। 87 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की जमीन अपने कदमों से नाप चुकी अजमेर की बेटी सूफ़िया के लिए यह शेर चरितार्थ करता है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी सूफ़िया ने फिर से जमीं नापने के लिए अपने पंख फैला दिये है। सूफ़िया ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताए अपने अनुभव ..

इंडियन एयरलाइंस में नोकरी के करते हुए सूफ़िया ने एकता , शांति और मानवता के संदेश के साथ दौड़ लगाना 4 साल पहले शुरू किया था। लंबी मैराथन लगाते लगाते सूफ़िया ने अपने हौसलों के दम पर कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी को दौड़ कर पूरा किया। 87 दिन में सूफ़िया ने 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने अपनी इस लंबी दौड़ को उम्मीद नाम दिया था। सूफ़िया के इस कारनामे को गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सूफ़िया ने बताया कि देश और दुनिया में नफरत का जो माहौल है उसके लिए उसने देश में एकता , शांति और मानवता के संदेश के साथ अपनी दौड़ शुरू की।

सूफ़िया ने युवाओं को भी संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर मंजिल तक पहुचा जा सकता। उन्होंने युवतियों को भी संदेश देते हुए कहा कि देश में जिस तरह से माहौल बताया जाता है वैसा कुछ भी नही है। लड़कियों को बाहर निकलकर देखना चाहिए देश और देशवासी दोनों खूबसूरत है। इसमें कही कोई डरने की जरूरत नही है। मन मे जो सोचा है वो साकारात्मक सोच के साथ उसे करने में जुट जाएं सफलता के द्वार अपने आप खुलते जाएंगे। सूफ़िया का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

सूफ़िया ने बताया कि जल्द देश की चार बड़ी मेट्रो सिटीज दिल्ली, कलकत्ता , चेन्नई ,मुम्बई और दिल्ली की 6 हजार किलोमीटर की दौड़ उनका अगला लक्ष्य है। जिसका आगाज वो जल्द ही दिल्ली से करेंगी। गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद सूफ़िया अजमेर आई सूफ़िया का सम्मान किया गया। सूफ़िया अपने मकसद के लिए पुनः दिल्ली निकल गई है।

बता दे कि सूफ़िया की शिक्षा एक सरकारी स्कूल में हुई। हाई स्कूल के बाद एविएशन में उसने दिल्ली से पढ़ाई की और प्रथम प्रयास में ही उसे इंडियन एयर लाइंस में नोकरी मिल गई। लेकिन सूफ़िया के कदम कहा रुकने वाले थे। सूफ़िया के हौसले इतने मजबूत है कि अब वो छ हजार किलोमीटर की दौड़ 150 दिन में लगाने का लक्ष्य उन्होंने लिया है।

वन टू वन


Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.