अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में नर्सिंग कर रही फर्स्ट ईयर की 19 साल की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
इस मामले की जानकारी मिलने के साथ ही परिजन गंभीर हालत में लड़की भूमिका को लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. इस मामले में अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी है और आत्महत्या की कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: बूंदीः सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बता दें कि 19 साल की भूमिका के फांसी के फंदे पर झूलने का मामले में कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. वहीं परिवार वालों ने भी इस मामले में रहकर कोई भी बातचीत नहीं की है. मृतका के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस युवती के फांसी पर झूलने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.